Technology News

Oneplus 13 mini launch date in india-50 mp ट्रिपल रियर कैमरा 5500 mah बैटरी से लैस होकर लॉन्च हुआ oneplus 13 mini जानिये फीचर्स 

Oneplus 13 mini launch date in india-  दुनिया भर के बेहतरीन स्मार्टफोन के विषय में जब भी बात की जाती है तो वन प्लस का नाम सबसे पहले ले आ जाता है इसका नाम बड़े सम्मान से इसलिए भी लिया जाता है क्योंकि ये जो स्मार्टफोन बनाता है वह काफी क्वालिटी और ऐडवान्स फीचर्स के साथ मैं लैस होते हैं ऐसा ही एक स्मार्टफोन वनप्लस के द्वारा लॉन्च किया जाएगा जिसका नाम है Oneplus 13 mini.

Oneplus 13 mini launch date in india- यह  स्मार्ट फ़ोन जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं यह काफी स्पेशल स्मार्ट फ़ोन है इस स्मार्टफोन को इस तरीके से डिजाइन किया गया है की ये मिड रेंज में एप्पल के टॉप स्मार्टफोन को टक्कर दे सके खासतौर से इसे वनप्लस के द्वारा उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिनका बजट आइफोन या सैमसंग के महंगे स्मार्टफोन्स को खरीदने का नहीं है लेकिन वह उनके फीचर्स को इक्स्पिरीयन्स करना चाहते हैं  क्योंकि उसमें बहुत सारे ऐसे एडवान्स्ड स्पेसिफिकेशन लैस किए गए हैं और इसे जल्द लॉन्च किए जाने की तैयारी भी की जा रही है तो अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो जरूरी है आपको इसके बारे में जानना आइए आपको इसके विषय में बताते हैं|

Samsung Galaxy tab s 10FE release date in india-Samsung का 9000 mah बैटरी 6 gb रैम  से लैस हाईटेक टैब को जल्द करेगा लॉन्च जानिये कीमत 

Oneplus 13 mini launch date in india-डिस्प्ले फीचर्स क्या हैं 

 ईसके डिस्प्ले फीचर्स को इस तरीके से पैक किया गया है जिससे कि ये स्मार्टफोन काफी अच्छा और बेहतरीन दिखेगा आपको बताते चले कि इसमें 6.31 इंच का एलटीपीओ एमओएलटी स्क्रीन  वाला डिस्प्ले लैस किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3168 पिक्सल्स है इसके डेंसीटि  510 पीपीआइ है और इसमें बहुत ही अच्छी क्वालिटी का प्रोटेक्शन लगा गया है जिससे कि इसे किसी भी प्रकार का नुकसान ना हो|

Honor magic 7 rsr porshe design review-Honor ने लॉन्च कीया 1 TB स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 एलिट प्रोसेसर से लैस कीमत जानिये 

 Oneplus 13 mini launch date in india-क्रिस्टल प्रोटेक्शन लैस

 इस स्मार्टफोन में क्रिस्टल शील्ड सुपर क्रामिक ग्लास का उपयोग किया गया है जिसके कारण इससे काफी प्रोटेक्ट माना जाता है ये इतना स्ट्रांग है की अगर ये ऊँचाई से गिरता है तो इस स्मार्टफोन को किसी भी तरीके से कोई नुकसान नहीं होगा यानी की आपका स्मार्ट फ़ोन खतरे से बाहर होता है इसके साथ ही इसमें 120 हर्ट्ज  का रिफ्रेश रेट मौजूद है जो की पंच  होल डिस्प्ले क्वालिटी के साथ में पैक किया गया है|

Oneplus 13 Mini India Launch Date Leaks
Oneplus 13 Mini Launch Date in India Latest News

 

 Oneplus 13 mini launch date in india-कैमरा फीचर्स

 इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा विथ ओआईएस सपोर्ट के सामने पैक किया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा भी 50 मेगापिक्सल का है इसका जो थर्ड कैमरा है वो 8 मेगापिक्सल का है 30 एपी एस पर 4 k क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इसमें मौजूद हैं जो कि काफी अच्छे क्वालिटी के इमेज को क्लिक  करता है|

 Oneplus 13 mini launch date in india-प्रोसेसर स्पेसिफिकेशन

 इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 4.32 गीगाहर्ट्ज़ है या ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है सबसे अच्छी बात ये है की इसकी जो स्पीड है वो गेमिंग के लिए काफी अच्छी है आप गेमिंग के लिए स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर सकते हैं अगर आप एक गेमर  बनना चाहते हैं तो आपका स्मार्ट फ़ोन शुरुआत करने के लिए काफी अच्छा डिवाइस हो सकता है|

Oneplus 13 Mini Launch Date in India Specs
Oneplus 13 Mini Launch Date in India Reviews

 Oneplus 13 mini launch date in india-स्टोरेज कैपेसिटी

 स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में अगर बात करें तो इसमें 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज मिलती है ये स्टोरेज इतनी ज्यादा है की आप इसमें बहुत सारे डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं इसमें आप एक्स्टर्नल मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं कर सकते हैं क्योंकि कोई भी   स्पेस मैं मेमोरी कार्ड के लिए नहीं दिया गया है|

 Oneplus 13 mini launch date in india-कनेक्टिविटी फीचर्स

 कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 5जी और 4 g  कनेक्टिविटी मिलती है वॉलेट की क्वालिटी कॉल को बेहतरीन करने के लिए और वो 5जी की क्वालिटी आपके आवाज को बेहतरीन करने के लिए दी गई है ब्लूटूथ वी 5.4 वाईफाई एनएफसी की टेक्नोलॉजीज़ लैस  की गयी है यूएस बीसी वी 3.2 की कनेक्टिविटी इसे बहुत ही खास बनाती है आइआर ब्लास्टर की तकनीक भी इसमें मौजूद हैं|

 Oneplus 13 mini launch date in india-पावर बैकअप कैपेसिटी

 पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की बैटरी इंस्टाल की गई है जो कि 80 वाट की सुपर वॉक चार्जिंग से चार्ज होती है इसमें 50 वाट का एयर वॉक वायरलेस चार्जिंग भी मौजूद है जिसके कारण 10 वाट की रिवर्स चार्जिंग भी इसमें दी गई है 5  वाट की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग में मिलती है यानी की आप इस स्मार्टफोन से किसी दूसरे स्मार्टफोन को चार्ज कर सकते हैं|

 Oneplus 13 mini launch date in india-कीमत और उपलब्धता

इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है इसकी कीमत तकरीबन 49,990 रुपये है इसमें आपको बेहतरीन फीचर्स मिल जाते हैं जिनका अगर आप सदुपयोग करेंगे तो आपके लिए यह स्मार्टफोन काफी फायदेमंद साबित होगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index