Iphone 16 offers in india- Apple Iphone 16 का क्रेज दुनिया के साथ साथ भारत के लोगों पर भी काफी ज्यादा है यहाँ पर आईफोन के प्रति दीवानगी देखते ही बनती है ऐसे में तमाम लोगों का सपना इसे खरीदने के लिए इसलिए पूरा नहीं हो पाया था क्योंकि इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा है लेकिन हम आपको अभी एक ऐसी गुड न्यूज़ लेकर आए हैं जिसे जानकर आप काफी खुश हो जाएंगे आपको बताते चलें कि Apple Iphone 16 पर फ्लिपकार्ट पर 12% का डिस्काउंट चल रहा है साथ ही एक्स्चेंज ऑफर में आपको इसकी महंगी कीमत से काफी राहत मिलने वाली है आइये आपको स्टेप बाइ स्टेप बताते हैं कि इसके स्पेसिफिकेशन क्या है और उसके कीमत कैसे कम हो सकती है|
Iphone 16 offers in india-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो उसमें 6.6.1 इंच का ओएलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस है जिसका रिजॉल्यूशन 1179×2556 पिक्सल है इसकी स्क्रीन डेंसीटि 400 ppi है साथ ही में यह आइफोन काफी बेहतरीन है और बहुत ही डिटेलिंग के साथ में किसी भी इमेज को अपने डिस्प्ले पर प्रजेंट करता है|
Iphone 16 offers in india-ब्राइटनेस फीचर्स
अपने यूनीक फीचर्स के लिए जाना जाने वाला Apple Iphone 16 डायनमिक आइसलैंड एसडीआर डिस्प्ले के साथ ट् व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ में आता है इसमें 1600 nits का पीक इनडोर ब्राइटनेस मिलता है जिससे कि आप इसका इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं वहीं 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस आउटडोर क्वालिटी के लिए मिलता है साथ ही में फिंगर प्रिंट रेसिस्टेंट,ऑयल फैब्रिक कोटिंग के साथ में आता है यानी की ऑयल गिरने के बाद भी ये फ़ोन काफी सुरक्षित रहेगा विज़न का ऑडियो सिस्टम इस पे मौजूद है इसके साथ ही इसमें सिरेमिक शील्ड ग्लास का प्रोडक्शन लैस किया गया है जिससे कि यह काफी मजबूत है डाइनेमिक आइसलैंड डिस्प्ले भी इसमें पैक किया गया है|
Iphone 16 offers in india-कैमरा फीचर्स
इस आईफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है कुल मिलाकर इसमें कैमरा शामिल किया गया है इसके साथ ही पर फ़ोन की क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी इसमें की जा सकती है 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद हैं जो कि इसे काफी खास बिंदास बनाता है|
Iphone 16 offers in india-स्टोरेज कैपेसिटी
इस सेगमेंट में आपको 8 जीबी का रैम मिलता है और 128 जीबी की इनबिल्ट में वो स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है इसमें आपको एक्सटर्नल मेमोरी कार्ड इन्सर्ट करने का कोई भी ऑप्शन नहीं मिलता है आप इसमें अपने डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं क्योंकि जितनी स्टोरेज में दी गई है वो लगभग एक आम यूज़र के लिए पर्याप्त है|
Iphone 16 offers in india-स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर
स्मार्ट कनेक्टिविटी फीचर्स इस आईफोन को काफी यूनीक बनाते हैं जो नॉर्मल फ़ोन होते हैं उनकी अपेक्षा इसके जो बाकी सिस्टम हैं वो काफी अच्छे से किसी तीसरे डिवाइस से कनेक्ट होते हैं चाहे ब्लूटूथ की बात हो या वाइ फाइ की वो बेहतरीन तरीके से कनेक्ट होते हैं यह एक 5जी स्मार्ट फ़ोन तो है ही साथ में वॉलेट की क्वालिटी काफी अच्छी मिलती है यूएसबी cv 2.0 की कनेक्टिविटी इसमें मौजूद है|
Iphone 16 offers in india-पावर बैकअप कैपेसिटी
पावर बैकअप के लिए इसमें 3561 एमएच की बैटरी स्टॉल की गई है जोकि काफी कम है इसका इस्तेमाल आप लंबे समय तक नहीं कर सकते हैं क्योंकि ये चलते डिस्चार्ज हो जाता है फास्ट चार्जिंग की सुविधा तो उसमें मिलती है 25 वाट की बायर लेस चार्जिंग की सुविधा इसमें लैस की गई है जितनी इसकी कीमत है उस कीमत के अनुसार इस आईफोन में फीचर्स नहीं है लेकिन जैसा कहा जाता है कि ये अपने ब्रैंड का ही पैसा वसूलता है तो कीमत ज्यादा है|
Iphone 16 offers in india-ऑफर ओर उपलब्धता
इसकी कीमत 79,900 है लेकिन 12% के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत ₹69,999 हो जाती है लेकिन आपके लिये एक गुड न्यूज और है अगर आपके पास पुराना आईफोन है तो उसे एक्स्चेंज करने के बाद आपको ₹39,150 का डिस्काउंट मिलता है लेकिन यह निर्भर करता है कि आपके पास जो पुराना फ़ोन है उसकी क्या स्थिति है|