Redmi note 14 pro review- रेडमी के द्वारा ग्लोबल मार्केट में अपने 14 सीरीज के स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है उनमें से सबसे प्रमुख है Redmi note 14 pro यह स्मार्टफोन लॉन्ग डिस्प्ले के साथ में आता है तथा इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लैस है इसके साथ में 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी स्टोरेज मिलती है और ईसके cpu की क्लॉक स्पीड 2.5 गिगाहर्टज है ये ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है वर्तमान में जो भी स्मार्ट फ़ोन हैं मिड रेंज में ये स्मार्ट फ़ोन से जोरदार प्रतिस्पर्धा करेगा आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के विषय में बताते हैं|
Redmi note 14 pro review- डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
Redmi note 14 pro 5 g में 6.67 इंच का एमोलेड स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है इसका रिज़ॉल्यूशन 1220×2712 पिक्सल्स है इसकी स्क्रीन डेंसीटि 446 पीपीआइ है खासतौर से ये काफी अच्छा और लॉन्ग दिखने वाला डिस्प्ले है ईसमें curved डिस्प्ले भी शामिल किया गया है जो कि इस रेंज के स्मार्टफोन सिर्फ रेडमी के फोन्स में मिलता है|
Redmi note 14 pro review- रिफ्रेश रेट एवं प्रोटेक्शन
इस स्मार्टफोन में डॉल्बी विजन एसडीआर 10 प्लस का डिस्प्ले शामिल हैं और टच सैंपलिंग रेट 1920 हर्ट्ज है इसमें 2000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है और 3000 निट्स का पीक ब्राइटनेस है गोरिल्ला ग्लास विक्टर 2 की प्रोटेक्शन सिक्योरिटी इसमें दी गई है 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी के साथ मिलता है|
Redmi note 14 pro review- कैमरा स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है लेकिन इसमें ois सपोर्ट नहीं दिया गया है प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और थर्ड कैमरा 2 मेगापिक्सल का है जो की सपोर्टिंग कैमरा है 24 fps पर 4k क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें की जाती है 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है|
Redmi note 14 pro review-सॉफ्टवेयर स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.5 जी का हर्ट्ज है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन में आप गेमिंग भी कर सकते हैं और हल्के-फुल्के एडिटिंग को भी इसमें अंजाम दे सकते हैं बहुत ज्यादा हैवी काम के लिए यह स्मार्टफोन नहीं है|
Redmi note 14 pro review- -स्टोरेज स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन के अलग-अलग वेरिएंट में आपको कई सारे स्टोरेज स्पेसिफिकेशन मिलते हैं जैसे कि इस वेरिएंट में आपको 8 जीबी +128 जीबी का स्टोरेज मिलता है यानी की 8 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी का स्टोरेज मिलता है जो कि लगभग बहुत अच्छा है|
Redmi note 14 pro review- कनेक्टिविटी फीचर्स
यह स्मार्टफोन एक 5जी स्मार्टफोन है इसमें वॉलेट की कैपेसिटी भी मौजूद हैं ब्लूटूथ वी 5.4 वाइ फाइ या nfc यूएसबी सीवि 2.0 जैसी कैपेसिटी इसमें दी गई है ir ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी भी इसमें लैस की गई है|
Redmi note 14 pro review- -पावर बैकअप कैपेसिटी
पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5500 एमएएच की बैटरी लैस की गई है जिसमें 45 वाट की चार्जिंग कैपेसिटी है पावर बैकअप काफी ठीक-ठाक है और इसे लंबे समय तक चार्ज कर के उपयोग में लाया भी जा सकता है और इसे क्विक चार्ज किया जा सकता है|
Redmi note 14 pro review- कीमत कितनी है
इस स्मार्टफोन की कीमत ₹22,500 से शुरू होकर ₹35,500 तक खत्म होगी फिलहाल इस स्मार्टफोन की कीमत ₹24,999 है अभी इसे इंडिया में लॉन्च नहीं किया गया है|