Redmi 14C 5G specifications-अगर आप अभी एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बेहतरीन और बेस्ट स्मार्टफोन Redmi 14C 5G है क्यों की ₹10,000 से कम में भी किया है स्मार्ट फ़ोन आपको वो सारे फीचर्स देता है जो की आपको फ्लैगशिप और महंगे स्मार्ट फ़ोन में मिलता है आप की जितनी जरूरत है वहीं स्मार्ट फ़ोन से पूरी हो जाएगी इसमें आपको 5160 mah की साथ ही में Snapdragon 4 2 Chipsetका प्रोसेसर मिलता है आइए इसके विशेषताएं के बारे में विस्तार से आपको बताते हैं|
Redmi 14C 5G specifications-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
Snapdragon 14 2 Chipset 6.8 इंच का आईपीएस एलसीडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल्स का है इसकी स्क्रीन 388 पीपीआइ है|
Redmi 14C 5G specifications-रिफ्रेश रेट और ब्राइटनेस
Redmi 14C 5G में 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज का टच सैंपलिंग रेट शामिल है ट्रिपल कॉन्फ़िगरेशन के साथ पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें मिलती है जिससे की ये काफी बड़ा दिखता है और स्मूद कनेक्टिविटी के साथ बहुत क्विकटाइम में रिस्पॉन्स देने की क्षमता रखता है|
Redmi 14C 5G specifications-कैमरा स्पेसिफिकेशन
कैमरे के विषय में बताया तो इसने 50 मेगा पिक्सल आपका कैमरा विद डेप्थ सेंसर dual कैमरे के साथ में शामिल है 30 एपी एस पर 1080 पिक्सल की फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है जीस रेंज भी ये स्मार्टफोन मिल रहा हैं उस रेंज के हिसाब से कैमरा लगभग ठीक है|
Redmi 14C 5G specifications-प्रोसेसर की क्षमता
Redmi 14C 5G में Snapdragon 4 2 Chipset 14 का प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.2 गिगाहर्टज है या प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इस स्मार्टफोन से आप मल्टी टास्क के काम कर सकते हैं बहुत सारे टाइप को एक साथ खोलकर काम कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इसमें आप गेम भी खेल सकते हैं साथ ही स्नैपड्रैगन का प्रोसेसर कम पावर खपत के साथ में बहुत ज्यादा इस्तेमाल और सुविधा की अनुमति देता है|
Redmi 14C 5G specifications-इस स्टोरेज कैपेसिटी
Snapdragon 42 Chipset में 4 जीबी का रैम फिजिकल और 4 जीबी का रैम वर्चुअल मिलता है इसके साथ ही इसमें 64 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज दी गई है इस सीरीज में तीन स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं और तीनों स्मार्ट फ़ोन का स्टोरेज अलग-अलग है उसके साथ ही यहाँ एक टेराबाइट की मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है अगर आपको आवश्यकता है तो आप इसमें इन्सर्ट कर सकते हैं|
Redmi 14C 5G specifications-कनेक्टिविटी फीचर्स
यह स्मार्टफोन एक 5जी स्मार्टफोन है लेकिन ये फ़ोर जी को भी सपोर्ट करता है वॉलेट की क्वालिटी कॉल को बेहतरीन करने को दी गई है ब्लूटूथ थ्री 5.4 और वाईफाई की टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है जो की काफी अच्छी है|
Redmi 14C 5G specifications-पावर बैकअप कैपेसिटी
यह स्मार्ट फ़ोन 5160 एमएच की बैटरी की साथ में आता है इसमें 18 वाट की फास्ट चार्जिंग मिलती है जो की काफी बेहतरीन है रेडमी नोट फाइव प्रो जो एक स्मार्ट फ़ोन हुआ करता था शायद आपको याद होगा जिसकी कीमत 15,000 थी उसी तरह के फीचर्स लगभग उससे बेहतरीन फीचर्स से स्मार्ट फ़ोन में है लेकिन इसकी कीमत काफी कम है|
Redmi 14C 5G specifications-कीमत और वेरिएंट
यह स्मार्ट फ़ोन तीन वेरिएशन में लॉन्च किया गया है जिसमें की सब से बेस वेरिएंट है शाओमी Redmi 14C 5G जिसकी कीमत ₹9999 है इसमें आपको चार जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है इसके साथ ही Redmi 14C 5G जिसमें चार जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज है तीसरा स्मार्ट फ़ोन है Redmi 14C 5G इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलता है|