Technology News

oppo reno 13 series price -ओप्पो रेनो 13 सीरीज की भारत में लांचिंग कन्फर्म जानिये  12 gb रैम 256gb स्टोरेज वाले फोन की कीमत|

oppo reno 13 series price- नए साल में अब कंपनियां अपने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को कन्फर्म कर रही है अब ऐसे स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं जिसमें कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की भरमार है ये साल दर साल और भी ऐडवान्स होता जाएगा क्योंकि आर्टिफिशियल अभी खुद शिशु अवस्था में है जैसे जैसे इसका विस्तार होगा वैसे वैसे स्मार्ट फ़ोन में भी ये आता जायेगा|

oppo reno 13 series price- ओप्पो के द्वारा reno 13 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की तारीख भारत ने कन्फर्म कर दी गई है यह एक ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज के सामने तमाम ऐडवान्स स्पेसिफिकेशन तो होंगे ही बल्कि आर्टिफिशियल के कई सारे फैक्टर्स इसमें मौजूद होंगे आपको स्मार्ट फ़ोन कम कीमत में मिलेगा और  तमाम जरूरतों को पूरा करेगा आज से कुछ साल पहले जो स्मार्ट फ़ोन लगभग 50 से ₹60,000 की कीमत में मिलते थे उसी तरह के स्मार्ट फ़ोन ओप्पो के द्वारा आज 25 से ₹30,000 की कीमत में बनाए जा रहे हैं सबसे खास बात यह है कि आप इसे खरीद सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं आइए आपको इसके कीमत से रूबरू कराते हैं और दूसरे स्पेसिफिकेशन से भी|

Best gaming monitor under 6000-22 इंच का गेमिंग मॉनिटर 100 हर्टज रिफ्रेश रेट फूल HD क्वालिटी से लैस 6000 के रेंज में|

OPPO Reno 13 series price in USA
OPPO Reno 13 series price in Europe

 oppo reno 13 series price -डिस्प्ले  की खासियत

 oppo reno 13 5 g  जो कि इस सीरीज का पहला स्मार्टफोन है इसमें 6.5 इंच का amoled  स्क्रीन वाला डिस्प्ले लैस है इसका रिज़ॉल्यूशन 1256 x  2760 पिक्सल से 460 पीपीआइ इसकी स्क्रीन डेंसीटि  है और 1200 निट्स  का इसका पिक ब्राइटनेस है जैसे कि आप इसे धूप में भी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने में सक्षम हो सकते हैं 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट व पंच होल डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मौजूद हैं|

Gaming monitor under 4000-मॉनिटर की जरूरत frontech करेगा पूरी 4000 की रेंज में पेश किया 22 इंच का मॉनिटर|

OPPO Reno 13 series price comparison
OPPO Reno 13 series price vs competitors

 oppo reno 13 series price -कैमरा स्पेसिफिकेशन

oppo reno 13  में  50 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है कुल मिलाकर ड्यूल रियर कैमरा से यह स्मार्टफोन लैस है 30 fps  पर 4 k  क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग भी इसमें हो सकती है 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें मौजूद किया गया है कैमरा के लिहाज से यह स्मार्टफोन काफी अच्छा है आप इसमें कैथरीन फोटोग्राफी कर सकते हैं|

 oppo reno 13 series price -प्रोसेसर की क्षमता

oppo reno 13  में मीडियाटेक डायमेंसिटी 8350 चिपसेट का प्रोसेसर लैस किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.35 का हर्ट्ज  हैं ऑक्टा को प्रोसेसर की क्वालिटी इसमें दी गई है जिसके कारण इसमें मल्टी टास्किंग के काम भी आसानी से किया जा सकते हैं आप इसमें हैवी  गेम को भी प्ले कर सकते हैं लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर सकते हैं बहुत सारे डेटा को स्टोर भी कर सकते हैं अगर आपको वीडियो एडिटिंग की आवश्यकता हो तो आप विडिओ एडिटिंग भी कर सकते हैं|

 oppo reno 13 series price-इस स्टोरेज स्पेसिफिकेशन

oppo reno 13  में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज  शामिल है ये इतना है कि आप इसे बहुत सारा डेटा स्टोर करके रख सकते हैं आपको ये बात भी बता दें कि अगर स्मार्टफोन का रैम  ज्यादा अच्छा होता है या ज्यादा होता है तो उसकी रैन्डम मेमोरी ज्यादा टाइम तक और ज्यादा संख्या में स्टोर हो सकती है और इसके कारण आप इसका इस्तेमाल लंबे समय तक करने में सक्षम हो सकते हैं|

 oppo reno 13 series price -कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं 

 oppo reno 13 जैसा की आपको नाम से ही पता चल रहा है की ये 5जी स्मार्टफोन है ये 4 जी को भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.4 वाइ फाइ सी यूएस बीसी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो और ir  ब्लास्टर की टेक्नोलॉजीज़ में मौजूद है ब्लूटूथ इसका बहुत ही फास्ट कनेक्ट होने वाला है और वाइ फाइ भी बहुत अच्छी स्पीड से काम करती है|

 oppo reno 13 series price -पावर बैकअप क्षमता

 oppo reno 13 में  5600 mah की ह्यूज बैटरी का इंस्टाल किया गया है इसमें 80 वाट की फास्ट चार्जिंग की क्षमता को लैस की गई है जिससे कि इसको चार्ज करने के लिए आपको ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा अगर आप कहीं जाना है तो आप जीतने समय में फ्रेश होते है उतने समय में ये स्मार्टफोन आपको फुल चार्ज मिलेगा इसके साथ ही इसमें रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी दी गयी है एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें किसी भी प्रकार का एफएम रेडियो नहीं मिलता और 3.5 एम का हेडफोन जैक भी शामिल नहीं किया गया है|

Best gaming monitor under 6000-22 इंच का गेमिंग मॉनिटर 100 हर्टज रिफ्रेश रेट फूल HD क्वालिटी से लैस 6000 के रेंज में|

oppo reno 13 series price -कीमत कितनी है?

oppo reno 13 5 g की सीरीज में इसे शामिल करते हुये 3 स्मार्टफोन लॉन्च कीये गये हैण जिनकी कीमत ईस प्रकार से है oppo reno 13 5 g की कीमत 30000 रुपये व oppo reno 13 pro 5 g की कीमत 39,999 रुपये oppo reno 13F की कीमत 32,990 रुपये है जिनके बारे में आपको हमारे आगले ब्लॉग में जानने को मिलेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index