Gaming Monitor under 5000– अगर आपका बजट महत्त्व ₹5000 है और आप इसी कीमत में एक बेहतरीन मॉनिटर खरीदना चाहते हैं और आपको समझ में नहीं आ रहा है की आप कौन से मॉनिटर को खरीदे तो ये ब्लॉग आपके लिए ही है। यहाँ पर हम आपको elista के 54.61 सेंटीमीटर यानी की 21.5 इंच के लंबे स्क्रीन साइज वाले मॉनिटर के विषय में बताएंगे जिसमें आपको एचडी एलईडी बैकलिट और आइपीएस पैनल मिलता है जिसके कारण यहाँ आपको कई तरह के फीचर्स भी देता है।
Gaming Monitor under 5000-अट्रैक्टिव डिजाइन।
Elista के मॉनिटर में फ्रेम लेस बॉडी तो मिलती ही है, साथ में मेटल स्टैंड और स्लिम डिजाइन भी दिया गया है। इस डिजाइन के कारण यह काफी अट्रैक्टिव दिखता है और फ्लिकर फ्री इमेज की क्वालिटी देखने को मिलती है। इसमें किसी भी तरह का फ्लिकर भी नहीं आता। आप इस मॉनिटर के साथ मिलकर लंबे समय तक काम कर सकते हैं। आपकी आँखों पर दर्द भी ज़ोर भी नहीं पड़ेगा जिसके कारण दर्द नहीं होगा।
Gaming Monitor under 5000-डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन।
बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी इस मॉनिटर में मौजूद है। इसमें 21.5 इंच की फुल एचडी एलईडी बैकलिट आइपीएस पैनल से लैस मॉनिटर की स्क्रीन मिलती है। इसमें एलईडी डिस्प्ले लगा हुआ है और रिस्पॉन्स टाइम 4 माइक्रो सेकंड है। एचडीएमआइ पोर्ट की साथ में ये मॉनिटर आता है इसमें आपको इस तरह की खासियत मिलती है आप गेमिंग में भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो वीडियो एडिटिंग के लिए भी इस उपयोग में ला सकते हैं। गेमिंग ट्रेड इन गौर ब्लॉगिंग के लिए ये मॉनिटर काफी पर्फेक्ट है।
Gaming Monitor under 5000-डिस्प्ले की ब्राइटनेस।
अमूमन मॉनिटर का इस्तेमाल तो कोई धूप में नहीं करता लेकिन अगर आप घर में भी इसका इस्तेमाल कर रहे हैं वो भी कमरे के अंदर और वहाँ अंधेरा है तो भी इसमें ऑर्डर में आपको चीजें काफी क्लियर दिखाई देंगे क्योंकि इसमें जो ब्राइटनेस है, वो 250 निट्स है। ध्यान रखियेगा कि मोबाइल की ब्राइटनेस और कंप्यूटर की ब्राइटनेस के पैरामीटर में काफी अंतर होता है। इसका मैक्सिमम रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज एनलॉग और 60 हर्ट्ज डिजिटल है जिसमें 16.9 के ऐस्पेक्ट रेशियो मिलता है और इसकी पिक्सल पिच 0.248 एम है।
Gaming Monitor under 5000-ऑडियो और स्पीकर क्वालिटी।
स्पीकर क्वालिटी के बारे में आपको बता दें कि यह बेहतरीन स्पीकर क्वालिटी के साथ में नहीं आता है। वैसे इसमें स्पीकर भी लैस नहीं किया गया है और न ही इसमें किसी प्रकार का इनबिल्ट स्पीकर मिलता है। ईसके लीये आपको बाहर के स्पीकर आउटपुट पर निर्भर होना पड़ेगा पावर फीचर्स की बात करें तो उसने 22 वाट का ऑपरेशन पावर फीचर्स मिलता है।
Gaming Monitor under 5000-डिस्प्ले का रिज़ॉल्यूशन?
डिस्प्ले रिज़ॉल्यूशन के बारे में आपको बता दें, इस ने 1920x 1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिलता है। स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन टाइप फुल एचडी है। इस स्क्रीन फॉर्म फैक्टर फ्लैट हैं आपके काम के हिसाब से ये फीचर काफी अच्छा है। इसमें आप जो भी काम करेंगे वो काम करने में आपको मज़ा भी आएगा और उसकी बड़ी स्टाइलिश भी दिखाती है।
Gaming Monitor under 5000-विडिओ एडिटिंग से लेकर गेमिंग तक के लिए परफेक्ट।
यह मॉनिटर ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम के लिये काफी अच्छा है। अगर आप घर पर काम करते हैं, तो और यह मॉनिटर आपके लिये काफी मददगार साबित होगा अगर आप एक ब्लॉगर हैं और ब्लॉग लिखते हैं तो आपके लिए ये मॉनिटर काफी अच्छा है और कम बजट में भी आता है। इसके साथ ही आप इस से का इस्तेमाल विडिओ, एडिटिंग और गेमिंग के लिए भी कर सकते हैं। अगर आप ट्रेडर हैं आपको कोई टर्मिनल की आवश्यकता पड़ती है तो ये मॉनिटर आपके लिए काफी खास है।
Gaming Monitor under 5000-कीमत और उपलब्धता।
इस मॉनीटर की जो वास्तविक कीमत है वो ₹15,999 है, लेकिन इसे आप फ्लिपकार्ट पर महज ₹4799 में खरीद सकते हैं। आपको 70% का डिस्काउंट भी मिलता है खासतौर से आपको बता दें कि यह elista का मॉनिटर है जो की काफी भरोसेमंद कंपनी है। इसे आप ऑनलाइन खरीदेंगे तो आपका पैसा बचेगा, आपको एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।