National News

Can the case be terminated mid-trial?-क्या ट्रायल के बीच में मुकदमा खत्म किया जा सकता है?जानिये क्या है  BNSS 359

Can the case be terminated mid-trial?- आपराधिक मुकदमे के विचारण के दौरान क्या केस को खत्म किया जा सकता है इस विषय में आपको इस ब्लॉग में जानने को मिलेगा यहाँ हम आपको बताएंगे की ऐसे क्या कानूनी उपचार हैं जिनसे कि आप अपने केस को ट्रायल के दौरान ही खत्म करवा सकते हैं|

Can the case be terminated mid-trial?– केस और मुकदमे से आम लोग आज के जमाने में काफी ज्यादा डरते हैं यहाँ यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि आम नहीं बल्कि खास भी कोर्ट कचहरी और मुकदमे से दूरी बनाए रखते हैं लेकिन अगर किसी के ऊपर मुकदमा हो ही जाए तो डरने के बजाए उसे फेस करना उचित होता है यहाँ पर आपको जानने को मिलेगा कि कैसे आप अपने मुकदमे को ट्रायल के बीच में भी खत्म करवा सकते है यहाँ पर हम आपको ऐसे कई सारे उपाय बताएंगे जैसे की आप विचारण के दौरान मुकदमे से मुक्ति पा सकते हैं|

Mid-trial dismissal
Insufficient evidence

What happens if you do not appear in court for a criminial case-कोर्ट में पेशी पर नहीं जाने से क्या होता है? जानिये क्या होती है BNSS की धारा 355

Can the case be terminated mid-trial?-फरियादी से राजीनामा करके

केस को खत्म करने का पहला उपाय ये है कि आप पीड़ित या शिकायतकर्ता से समझौता कर सकते हैं इसे राजीनामा भी कहा जाता है भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 359 में बताए गए नियमों के तहत राजीनामा करके मुकदमे को समाप्त किया जा सकता है लेकिन अगर आप स्वाभिमानी हैं और सामने वाले व्यक्ति ने आपके खिलाफ़ फर्जी शिकायत की है तो ऐसी स्थिति में आप राजीनामा ना करके मुकदमे को फेस करें और अंतिम में  दोष मुक्त होकर सामने वाले व्यक्ति के ऊपर झूठा मुकदमा करने का केस करें|

Mistrial declaration
Directed verdict

What is review pettion and curative petition- पुनर्विचार याचिका और उपचारात्मक याचिका क्या है?3 तरीकों से जानिये ईसके फायदे व नुकसान

Can a case be terminated mid-trial?-राजीनामा नहीं होने की स्थिति में

अगर राजीनामा नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 290 के तहत प्ली  बारगेनिंग जीसे  कि सौदा अभिभावक कहा जाता है इसका आवेदन देकर आरोपी अपनी सजा एक चौथाई करवा सकता है यह  आवेदन आप अपने अधिवक्ता के जरिये माननीय न्यायालय के समक्ष कर सकते हैं यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि प्ली बारगेनिंग सिर्फ उन धाराओं के अपराध के लिए लागू होता है जिसमे की सजा सात वर्ष से कम होती है|

Terminating a case mid-trial: Key considerations
Court procedures for mid-trial case dismissal

What is charge frame in court in india-भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत चार्ज फ्रेम करना क्या होता है 6 तरीकों से जानिये 

Can the case be terminated mid-trial?-गंभीर अपराधों में सबूत न मिलने की स्थिति में

अगर किसी आरोपी के द्वारा गंभीर अपराध कारित किया गया है जैसे कि रेप हत्या और गैंगरेप जैसे मामले ऐसे में अभियोजन पक्ष के सभी गवाह जब अपना बयान बदल देते हैं और आरोपी के पक्ष में गवाही दे देते है तब आरोपी के खिलाफ़ किसी भी प्रकार का कोई पुख्ता सबूत नहीं होने पर जैसे की मेडिकल रिपोर्ट फोरेंसिक रिपोर्ट जब किया आरोपी की घटना के समय उपस्थिति इत्यादि तब ऐसी स्थिति में आरोपी को दोषमुक्त कर दिया जाता है|

Legal impacts of terminating a trial prematurely
Rights of defendants in mid-trial termination

Can the case be terminated mid-trial?-बेहतरीन विचारण के लिए क्या करें

न्यायालय में अगर आपके ऊपर किसी भी केस का ट्रायल चल रहा है तो ऐसी स्थिति में जो आपके द्वारा किया जाने वाला सबसे पहला काम होना चाहिये वह यह होना चाहिये कि आप एक उत्कृष्ट अधिवक्ता का चयन करें  क्योंकि अधिवक्ता ही न्यायालय में आपकी किस्मत को लिखते हैं इसलिए अगर उनके पास जानकारी नहीं रहेंगी तो वो आपको बीच में ही डूबा देंगे|

What leads to a judge declaring mistrial?
How improper conduct impacts trial outcomes

Can a case be terminated mid-trial?-किन मामलों में नहीं होता राजीनामा

ऐसा नहीं है कि सभी मुकदमे में राजीनामा का प्रावधान है जो छोटे मामले होते हैं जैसे कि 7 साल से कम सजा जिन केसेस में होती है उनमें राजीनामा किया जा सकता है लेकिन जो गंभीर अपराध होते है जैसे मर्डर हाफ मर्डर ऐसे केसेस में राजीनामा नहीं होता है आपको केस का ट्रायल फेस करना ही होगा|

How to request a case dismissal mid-trial

Role of the Investigating Officer in Court Proceedings

Can a case be terminated mid-trial?-मेडिकल रिपोर्ट का महत्त्व

गम्भीर अपराध अथवा महिलाओं के विरुद्ध अपराध में मेडिकल रिपोर्ट का अत्यंत महत्त्व होता है आपको यह भी बताते चलें कि अगर मामला हत्या का है तो ऐसी स्थिति में मेडिकल रिपोर्ट का महत्त्व कई गुना बढ़ जाता है और रेप के मामलों   को साबित करने के लिए मेडिकल रिपोर्ट रामबाण सिद्ध होता है अगर पीड़िता और आरोपी का डीएनए मैच हो जाता है तो फिर आरोपी को सजा होने से कोई नहीं बचा सकता|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index