National News

Ground to quashing 498 FIR-अब ईन 7 तरह के मामलों में नहीं लगेगा दहेज ऐक्ट खारिज होंगे ऐसे मुकदमे 

Ground to quashing 498 FIR- अगर आप या आपका कोई भी दोस्त दहेज एक्ट के केस से परेशान हैं और उस इस सात तरीके के आधार बनाए गए हैं तो वह दहेज का मुकदमा खारिज हो जाएगा क्योंकि बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा दिसंबर 2024 में यह जजमेंट दिया गया है और यह बताया गया है कि सात तरीके के मामलों में दहेज एक्ट नहीं लगाया जाएगा तो आइए आपको बताते हैं जिससे कि आप इस बड़ी मुसीबत से बच सकें|

Ground to quashing 498 FIR- दहेज एक के इतने फर्जी मामले सामने आ रहे हैं कि एक बार तो माननीय कलकत्ता हाई कोर्ट को यह भी कहना पड़ गया कि यह एक कानूनी आतंकवाद है क्योंकि दहेज ऐक्ट  में फर्जी मामलों की बढ़ती हुई संख्या के कारण पुरुषों और ससुराल पक्ष के निर्दोष लोगों को काफी परेशान ही नहीं बल्कि प्रताड़ित होना पड़ रहा है लेकिन यहाँ पर आपके लिए राहत की सबसे बड़ी बात ये है कि बॉम्बे हाइकोर्ट के द्वारा 2024 में एक ऐसा जजमेंट दिया गया जिसके आधार पर पुरुषों और ससुराल पक्ष के लोगों को बड़ी राहत मिलती है|

Criminal Case Trial in india-भारतीय  न्याय संहिता के मुताबिक  क्रिमिनल केस का ट्रायल कैसे होता है जानिए प्रक्रिया

Ground to quashing 498 FIR-सात ममलों में नाही लगेगा दहेज ऐक्ट 

इस जजमेंट को 10 दिसंबर 2024 को बॉम्बे हाई कोर्ट के द्वारा दिया गया जिसमें यह बताया गया कि अगर ये सात तरीके की घटनाएं होती हैं वह दहेज ऐक्ट के कानून के तहत नहीं आएगा महिलाएं इन सात तरीके की घटनाओं का आधार बनाकर भी अपने पति तथा ससुरालवालों पर दहेज एक्ट का केस थोप देती थी लेकिन अब पुरुषों तथा ससुराल पक्ष के लोगों को इन मामलों में राहत मिलेगी|

False and Malicious Allegations
Delay in Filing the FIR

Ground to quashing 498 FIR-घर के अंदर अपमानजनक कार्यकारी करने की स्थिति में

 अधिकांश महिलाओं के द्वारा यह कहकर दहेज एक्ट अपने ससुराल वालों और पति के ऊपर लगा दिया जाता है कि घर के अंदर उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किया जा रहा है तो बॉम्बे हाइकोर्ट ने अपने निर्णय में यह स्पष्ट किया है कि इस तरह के स्पेशल मामले में दहेज  एक्ट नहीं लगेगा हाँ अगर शारीरिक रूप से किसी महिला को प्रताड़ित किया जाता है तो जरूर लगेगा लेकिन अपमानजनक कार्य करने की स्थिति में दहेज एक्ट से सुरक्षा प्राप्त होगी|

Ground to quashing 498 FIR-संपूर्ण भारत में रद्द होंगे झूठे दहेज के केस सुप्रीम कोर्ट का आया ऐतिहासिक फैसला

Ground to quashing 498 FIR-घर के कामकाज के लिए किसी भी  प्रकार की टीका टिप्पणी करने पर 

 अगर कोई महिला अपने ससुराल में है और उन्होंने भोजन बनाया भोजन में किसी भी प्रकार की खामी निकलती है तो अगर पति तथा उनके ससुराल पक्ष के लोग यह कहते हैं कि आज भोजन ठीक नहीं बनाया नमक ज्यादा है या मिर्च ज्यादा है तो यहाँ दहेज एक्ट का आधार नहीं होगा इस बात के आधार पर वह महिला अपने पति तथा ससुराल पक्ष के लोगों पर इस आशय की शिकायत नहीं कर सकती की उसका ससुराल में प्रताड़ना किया जा रहा है  घर के किसी भी काम को लेकर चाहे वह साफ-सफाई हो चाहे घर के किसी भी जिम्मेदारी का निर्वहन करना हो इस संबंध में अगर कोई टीका टिप्पणी की जाती है तो वह दहेज एक्ट के दायरे में नहीं आएगी|

 Poco F7 Ultra launch date in india – Poco F7 Ultra 16 gb रैम 108 mp कैमरा 5,200mah बैटरी 12GB UFS 4.0 स्टोरेज के साँथ मार्केट में होगा लॉन्च|

Ground to quashing 498 FIR-टेलीविजन देखने से रोकना

 बॉम्बे हाइकोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है की अगर ससुराल पक्ष के लोग या  महिला का पति उसे टीवी देखने के लिए या मोबाइल चलाने से रोकता है तो या दहेज एक्ट में प्रताड़ना के तहत या क्रूरता के तहत नहीं आएगा क्योंकि टीवी ना देखने से किसी भी प्रकार का कोई नुकसान महिला को नहीं हो रहा है|

Legal grounds for quashing 498 FIR in India
Steps for quashing a false 498A case

Ground to quashing 498 FIR-रिश्ते के लिए हानिकारक

और मोबाइल ना चलाने से भी किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो रहा है उदाहरण के लिए ये समझ लीजिए कि अगर घंटों महिला अपने फ़ोन से किसी ऐसी सहेली या किसी मित्र से बात करती है जो कि उसके रिश्ते के लिए हानिकारक है तो उसका पति अगर उसे मना करता है की वो उनसे बात ना करे तो ये दहेज ऐक्ट  के दायरे में नहीं आएगा|

OnePlus 13 launch date & price-OnePlus लॉन्च करने जा रहा है OnePlus 13 सीरीज के रूप में फ़्लैगशिप स्मार्टफोन ये होंगे बेहतरीन फीचर्स| 

Ground to quashing 498 FIR-पत्नी को नीचे सुलाए जाने की स्थिति में

 बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया है कि अगर बेडरूम में पत्नी को नीचे सुलाया जाता है यानी की जमीन पर सुलाया जाता है और पति बेड पर सोता है तो ऐसी स्थिति में पत्नी के साथ पति के द्वारा क्रूरता  नहीं की जा रही है हाँ अगर पत्नी को बेडरूम में घुसने के लिए मना किया जाता है तो यह क्रूरता है लेकिन अगर बेडरूम में घुसने के बाद पत्नी को जमीन पर सुलाया जाता है तो यह क्रूरता  नहीं है ऐसी स्थिति में भी महिला अपने पति तथा ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज एक्ट नहीं लगा सकती है और इस आधार पर जीतने मामले दहेज एक्ट के रजिस्टर्ड हुए हैं उन्हें खारिज कर दिया जाएगा|

 iqoo 13 launch date in india-iqqo 13  6510 mah बैटरी 16 gb रैम  स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट प्रोसेसर से होगा लैस जानिये कितनी होगी कीमत|

Ground to quashing 498 FIR-भोजन में कमी निकालना और ताने मारना

 पत्नी अगर भोजन बनाती है और उसमें कमियाँ  निकाली  जाटी है और उसके आधार पर पत्नी को ताने  मारे जाते हैं तो यह दहेज एक्ट के तहत अपराध के दायरे में नहीं आता यह कहना है हाई कोर्ट का तो अगर इसके आधार पर कोई भी महिला पुलिस में केस रजिस्टर्ड करवाती है तो वह केस फर्जी माना जाएगा और कोर्ट में जाकर खारिज हो जाएगा|

Oppo Reno 13 Pro 5g review-Oppo Reno 13 Pro 5g सीरीज के स्मार्टफोन 5800 mah बैटरी 80 वाट फास्ट चार्जिंग के साँथ लॉन्च जानिये क्या है इसमें खास और कुछ अलग 

Ground to quashing 498 FIR-परिवार के किसी सदस्य के द्वारा किसी अन्य सदस्य मिलने जुलने से रोकना

 महिला की पति सास व ससुर के द्वारा अगर महिला को किसी विशेष व्यक्ति से मिलने जुलने से रोका जाता है तो यह भी दहेज एक्ट के तहत क्रूरता या अपराध की श्रेणी में नहीं आएगा उदाहरण के लिए पड़ोस की कोई महिला है जो कि संबंधित महिला के साथ में रहकर उसे भड़काती है गलत शिक्षा देती है या महिला का कोई पुरुष मित्र हैं जो कि उसे उसके घर को तोड़ने की शिक्षा देता है और ऐसे लोगों से महिला का पति और ससुराल पक्ष के लोग मिलने जुलने से रोकते हैं तो यहाँ दहेज एक्ट के तहत अपराध नहीं होगा हाँ अगर महिला को कैद करके टॉर्चर किया जाता है और ऐसी स्थिति में महिला को किसी से रोकने से मना किया जाता है तब दहेज एक्ट का अपराध लग सकता है|

Role of mediation in quashing 498A FIR disputes
Time frame for quashing 498A FIR after filing

 अकेले काम करने के लिए कहना कूदता नहीं

 अगर पति या ससुराल पक्ष के लोग संबंधित महिला को अकेले काम करने के लिए कहते हैं तो यह क्रूरता  नहीं है और न ही दहेज एक्ट के तहत किसी भी प्रकार का अपराध है जैसे अगर महिला मंदिर जा रही है या फिर सब्जी लेने जा रही है और वह एक ऐसे महिला के संग में जाती है जो कि उसे गलत शिक्षा देकर भड़काती है तो उसके साथ ना जाकर अगर महिला को अकेले बाजार या दूसरे काम के लिए भेजा जा रहा है तो यह भी किसी भी तरीके से अपराध नहीं होगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index