Technology News

Vivo 20,000mah power bank price-VIVO ने X200 सीरीज के साँथ लॉन्च किये 20,000mah के दो पावर बैंक स्मार्टफोन से लेकर मैकबूक तक करेगा चार्ज जमीन और हवा में दोनों जगह करेगा काम|

Vivo 20,000mah power bank price-वीवो ने X200 सीरीज के साथ दो नए 20,000mAh पावर बैंक लॉन्च किए हैं जिनकी जरूरत आप सबको है जिससे को पावर ना रहने पर या ट्रैवल के आमे पर आप ईसका इस्तेमाल कर सकते है ईस सीरीज में तो तरह के पावर बैंक है जिसमें से  एक  22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है, जबकि दूसरा 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

Best 20000mAh power bank for laptops
Laptop-compatible 20000mAh power bank specifications

क्या हैं डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन?

दोनों पावर बैंक सफ़ेद रंग में आते हैं, 25 सेमी टेक्सचर्ड ब्रेडेड फास्ट चार्जिंग केबल और बकल रिंग डिज़ाइन है। दोनों का वजन 352 ग्राम है और इनका आयाम 125 मिमी x 73 मिमी x 30 मिमी है।जीससे की ईसका वजन तो कम है ही ईसमे प्रीमियम टच भी मिलता है जीसए की ईसकी खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाती है|

TCL Thunderbird U9 27”4K Gaming monitor launched-TCL ने लॉन्च किया 165HZ रिफ्रेश रेट वाला 27 इंच डिस्प्ले साईज का गेमिंग मॉनिटर एक साँथ 2 PC को कर सकता है कंट्रोल|

स्मार्टफोन ,लैपटॉप और मैककबूक ऐयर को करेगा चार्ज 

45W पावर बैंक वीवो X200 प्रो मोबाइल फोन को 2.8 बार, वीवो X100 मोबाइल फोन को 3.3 बार, वीवो पैड3 को 1.7 बार, आईफोन 16 को 4.3 बार और मैकबुक एयर को एक बार पूरी तरह से चार्ज कर सकता है। पावर बैंक दो-तरफ़ा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और बिल्ट-इन केबल और दो अतिरिक्त पोर्ट का उपयोग करके एक ही समय में तीन डिवाइस चार्ज कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A26 5g launch date in india-को लॉन्च करने  की तैयारी शुरू Exynos 1280 प्रोसेसर से होगा लैस गिगबेन्च पर हुई लिस्टिंग|

चार्जिंग स्पीड क्या है 

स्पीड के मामले में, 45W वाला पावर बैंक 30 मिनट में वीवो X200 प्रो फोन को 50% तक चार्ज कर सकता है।जिससे की आप काफी कम समय में अपने सभी डिवाईस को काफी कम समय में चार्ज कर सकते है ईससे आपका समय भी बचेगा और परेशानी भी नहीं होगी|

GPD DUO dual screeN laptop review-डुअल स्क्रीन वाला GPD DUO ने बनाया अनोखा लैपटॉप ताकतवर ryzen प्रोसेसर 64gb रैम से लैस|

हवाई जहाज में भी करता है काम

विभिन्न चार्जिंग तकनीकों के समर्थन वाले विभिन्न उपकरणों के साथ संगतता के लिए, पावर बैंक वीवो के फ्लैशचार्ज (44W) प्रोटोकॉल के साथ PD3.0 (45W), PPS (45W), और QC2.0 (18W) का समर्थन करता है।पावर बैंक 13 सुरक्षा सुरक्षा के साथ आते हैं, और इन्हें हवाई जहाज़ पर ले जाया जा सकता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index