Best laptops with Core i9 processor-यह लैपटॉप इंफीनिक्स के द्वारा बनाया गया है और काफी स्पेशल है अगर आप किसी खास काम के लिये लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है यह core i9 प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसलिए आप इसका इस्तेमाल विडीओ एडिटिंग, 3 dएनीमेशन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग ,कन्टेंट क्रिएशन ,साइंटिफिक कम्प्यूटिंग ,कंप्यूटर डिज़ाइनिंग, बिज़नेस प्रोफेशनल्स, कंटेन्ट राइटिंग के लिये कर सकते हैं इस लैपटॉप में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कई सारी एडवांस मशीन्स इंस्टॉल की गई है आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में एक के बाद एक विस्तार से जानते हैं|
डिस्प्ले की खासियत
इनफिनिक्स के zerobbok i9 प्रोसेसर वाले लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1920X1080 है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 141 पीपीआई है इसमें एंटी ग्लेयर कोड का इस्तेमाल किया गया है|
ऑपरेटिंग सिस्टम और फंडामेंटल फीचर्स
यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट है इसका थिकनेस 16.95 mm है जिसका वजन 1.8 KG है इसलिये यह काफी पोर्टेबल और स्लिम है इसे आप कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं बैग में कैरी कर सकते हैं 1 साल की गारैन्टी भी इसमें मिलती है इसकी जो डिज़ाइन है पर एपल के मैकबुक की तरह है|
प्रोसेसर की क्षमता और पावर
Infinix ZeroBook Core i 9 लैपटॉप का प्रोसेसर इतना पावरफुल है कि यह पहले हेड्लाइन में बताए गए 8 तरह की हैवी काम को आसानी से कर सकता है इसमें 13 th जेनरेशन के intel core i9 processor का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी पॉवरफुल है इसकी स्पीड काफी बेहतरीन है इसमें 14 कोर कुल मिलाकर 20 थ्रेड का इस्तेमाल किया गया है 24 mb इसका कैचे है2.6 गीगाहर्ट्ज इसकी क्लाक स्स्पीड है इस लैपटॉप का ग्राफिक प्रोसेसरIntel Integrated Iris Xe Graphicsपर बेस्ड है|
Feature | Details |
---|---|
Processor | 13th Gen Intel Core i9 13900H |
Performance Cores | 6 x 2.6 GHz (Turbo Speed up to 5.4 GHz) |
Efficient Cores | 8 x 1.9 GHz (Turbo Speed up to 4.1 GHz) |
Total Cores | 14 Cores (6P + 8E), 20 Threads |
Cache | 24 MB Cache |
Graphics | Intel Integrated Iris Xe Graphics |
स्टोरेज कैपेसिटी और रैम की क्षमता
इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में 32 जीबी का LPDDR5X रैम इन्स्टॉल किया गया है इसकी मेमोरी इंटरनल स्टोरेज 1 TB है आप इसमें एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं जिससे कि इसकी जो इंटरनल मेमोरी स्टोरेज की कैपेसिटी है वो और भी ज्यादा बढ़ जाएगी वैसे आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि ऑलरेडी इसमें एक टेराबाइट की मेमोरी पैक की गई है|
कनेक्टिविटी फीचर्स
कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट डिस्प्ले पोर्ट दिया गया है वाइ फाइ ब्लूटूथ V 5.22 USB2.0 फिंगर प्रिंट सेंसर, बैकलिंक कीबोर्ड ,इन बिल्ट माइक्रोफोन जैसे टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है जो की काफी ऐडवान्स है|
Feature | Details |
---|---|
Video Output | HDMI, Display Port |
Wireless Connectivity | WiFi, Bluetooth v5.2 |
USB Ports | 2 x USB 2.0, 2 x USB 3.0 |
Additional Features | Fingerprint Sensor, Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone |
पावर बैकअप कैपेसिटी कितनी है
infinix के इस लैपटॉप में 70 वाट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि सिंगल चार्ज के बाद इससे 13 घंटे तक बिना किसी चार्ज के चलाया जा सकता है यूं कहें कि इसका पावर बैकअप 13 घंटे तक का है ऐप्पल के मैकबुक का जो टॉप मॉडल है उसकी पावर बैकअप की बात करें तो 22 घंटे का है|
120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 5000MAH बैटरी 12gb रैम से लैस 5g स्मार्टफोन 12 अगस्त को होगा लॉन्च|
डिजाइन कैसी है
इनफिनिक्स के इस लैपटॉप को बनाने में एल्युमिनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसे काफी स्ट्रॉन्ग बनाता है काफी पोर्टेबल और थीन भी बनाता है इसकी जो डिज़ाइन है वो काफी और अट्रैक्टिव है अगर आप एप्पल के मैकबुक को देखेंगे और इसे देखेंगे तो आपको इसके डिजाइन में काफी सिमिलैरिटी दिखेगी इसलिए इसका लुक काफी बेहतरीन हो जाता है|
कीमत और उपलब्धता
Infinix ZeroBook Core i 9 लैपटॉप की जो कीमत है वह फ्लिपकार्ट पर ₹1,49,990 है लेकिन फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में 56% का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत ₹64,990 है अगर आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है तो आप उसे एक्स्चेंज कर सकते हैं और 30 सेकंड में अपनी कीमत को कम करवा सकते हैं आप को ₹31,600 का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा|