Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Best laptops with Core i9 processor-1TB स्टोरेज  32gb रैम  core i9 इंटेल प्रोसेसर से लैस 13 घंटे पावर बैकअप देने वाला गेमिंग लैपटॉप हुआ बेहद सस्ता|

Best laptops with Core i9 processor-यह लैपटॉप इंफीनिक्स  के द्वारा बनाया गया है और काफी स्पेशल है अगर आप किसी खास काम के लिये  लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए परफेक्ट है यह core i9 प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसलिए आप इसका इस्तेमाल विडीओ एडिटिंग, 3 dएनीमेशन, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग ,कन्टेंट क्रिएशन ,साइंटिफिक कम्प्यूटिंग ,कंप्यूटर डिज़ाइनिंग, बिज़नेस प्रोफेशनल्स, कंटेन्ट राइटिंग के लिये कर सकते हैं इस लैपटॉप में मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कई सारी एडवांस मशीन्स इंस्टॉल की गई है आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में एक के बाद एक विस्तार से जानते हैं|

Laptops with Core i9 and 32GB RAM
Best Core i9 gaming laptops

डिस्प्ले की खासियत

इनफिनिक्स के zerobbok i9 प्रोसेसर वाले लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है जिसका रिजॉल्यूशन 1920X1080 है इसकी स्क्रीन डेंसीटी 141 पीपीआई है इसमें एंटी ग्लेयर कोड का इस्तेमाल किया गया है|

Top-rated Core i9 laptops for professionals
Best Core i9 laptops for video editing

ऑपरेटिंग सिस्टम और फंडामेंटल फीचर्स

यह लैपटॉप विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ट है इसका थिकनेस 16.95 mm है जिसका वजन 1.8 KG है इसलिये यह काफी पोर्टेबल और स्लिम है इसे आप कहीं भी आसानी से लेकर जा सकते हैं बैग में कैरी कर सकते हैं 1 साल की गारैन्टी भी इसमें मिलती है इसकी जो डिज़ाइन है पर एपल के मैकबुक की तरह है|

Feature Details Quality
Operating System Windows 11 N/A
Utility Performance N/A
Thickness 16.95 mm Slim
Weight 1.8 kg Average
Warranty 1 Year Warranty N/A

प्रोसेसर की क्षमता और पावर

Infinix  ZeroBook Core i 9 लैपटॉप का प्रोसेसर इतना पावरफुल है कि यह पहले हेड्लाइन में बताए गए 8 तरह की हैवी काम को आसानी से कर सकता है इसमें 13 th  जेनरेशन के intel core i9 processor का इस्तेमाल किया गया है जो की काफी पॉवरफुल है इसकी स्पीड काफी बेहतरीन है इसमें 14 कोर कुल मिलाकर 20 थ्रेड  का इस्तेमाल किया गया है 24 mb इसका कैचे  है2.6 गीगाहर्ट्ज इसकी क्लाक स्स्पीड है इस लैपटॉप का ग्राफिक प्रोसेसरIntel Integrated Iris Xe Graphicsपर बेस्ड है|

Feature Details
Processor 13th Gen Intel Core i9 13900H
Performance Cores 6 x 2.6 GHz (Turbo Speed up to 5.4 GHz)
Efficient Cores 8 x 1.9 GHz (Turbo Speed up to 4.1 GHz)
Total Cores 14 Cores (6P + 8E), 20 Threads
Cache 24 MB Cache
Graphics Intel Integrated Iris Xe Graphics

स्टोरेज कैपेसिटी और रैम की क्षमता

इनफिनिक्स के इस लैपटॉप में 32 जीबी का LPDDR5X रैम  इन्स्टॉल किया गया है इसकी मेमोरी इंटरनल स्टोरेज 1 TB है आप इसमें एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हैं जिससे कि इसकी जो इंटरनल मेमोरी स्टोरेज की कैपेसिटी है वो और भी ज्यादा बढ़ जाएगी वैसे आपको इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि  ऑलरेडी इसमें एक टेराबाइट की मेमोरी पैक की गई है|

Feature Details Quality
RAM 32 GB LPDDR5X Largest
Storage 1 TB SSD Largest
Category Best Gaming Laptop N/A

कनेक्टिविटी फीचर्स

कनेक्टिविटी फीचर्स के लिए इसमें एचडीएमआई पोर्ट डिस्प्ले पोर्ट दिया गया है वाइ फाइ ब्लूटूथ V 5.22 USB2.0 फिंगर प्रिंट सेंसर, बैकलिंक कीबोर्ड ,इन बिल्ट माइक्रोफोन जैसे टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है जो की काफी ऐडवान्स है|

Feature Details
Video Output HDMI, Display Port
Wireless Connectivity WiFi, Bluetooth v5.2
USB Ports 2 x USB 2.0, 2 x USB 3.0
Additional Features Fingerprint Sensor, Backlit Keyboard, Inbuilt Microphone

पावर बैकअप कैपेसिटी कितनी है

infinix के इस लैपटॉप में 70 वाट की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि सिंगल चार्ज के बाद इससे 13 घंटे तक बिना किसी चार्ज के चलाया जा सकता है यूं कहें कि इसका पावर बैकअप 13 घंटे तक का है ऐप्पल के मैकबुक का जो टॉप मॉडल है उसकी पावर बैकअप की बात करें तो 22 घंटे का है|

120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 5000MAH बैटरी 12gb रैम से लैस 5g स्मार्टफोन 12 अगस्त को होगा लॉन्च|

डिजाइन कैसी है

इनफिनिक्स के इस लैपटॉप को बनाने में एल्युमिनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसे काफी स्ट्रॉन्ग बनाता है काफी पोर्टेबल और थीन भी बनाता है इसकी जो डिज़ाइन है वो काफी और अट्रैक्टिव है अगर आप एप्पल  के मैकबुक को देखेंगे और इसे देखेंगे तो आपको इसके डिजाइन में काफी सिमिलैरिटी दिखेगी इसलिए इसका लुक काफी बेहतरीन  हो जाता है|

8gb रैम 512gb स्टोरेज 14 इंच के स्क्रीन से लैस यह लैपटॉप असली कीमत 43,990 लेकिन सेल में 23900 रुपये में उपलब्ध|

कीमत और उपलब्धता

Infinix  ZeroBook Core i 9 लैपटॉप की जो कीमत है वह फ्लिपकार्ट पर ₹1,49,990 है लेकिन फ्लिपकार्ट फ्रीडम सेल में 56% का डिस्काउंट भी मिल रहा है जिसके बाद इसकी कीमत ₹64,990 है अगर आपके पास कोई पुराना लैपटॉप है तो आप उसे एक्स्चेंज कर सकते हैं और 30 सेकंड में अपनी कीमत को कम करवा सकते हैं आप को ₹31,600 का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index