hp pavilion vision pro review-HP के द्वारा एक बेहद शानदार और लो बजट में आने वाले मॉनिटर लॉन्च किया गया है अगर आप बीते दिन मॉनिटर की तलाश में है तो ये मॉनिटर आप की तलाश पूरी कर सकता है इसका इस्तेमाल अपने ऑफिस में कर सकते हैं और वर्क तथा स्टडी पर्पज के लिये और गेमिंग के लिये इसका उपयोग किया जा सकता है इसमें कई तरह के स्पेसिफिकेशन मिलते हैं जैसे की इसका पहला स्पेसिफिकेशन ये है 100 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च किया गया है इसे हाल में ही चाइना में ही लॉन्च किया गया है आइए इसके डिटेल स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं|
hp pavilion vision pro की खासियत
hp pavilion vision pro में जो रिज़ॉल्यूशन है वह फुल एचडी (1280×1080) का है और इस पैनल का इस्तेमाल किया गया है जैसे की शार्ट टैक्स और लाइट कलर इसमें मिलता है मॉनिटर 250 निट्स के साथ पेश किया गया है जो कि कमरे के अंदर में उपयोग करने के लिये अच्छा है आउटडोर में इसका उपयोग नहीं किया जा सकता क्योंकि चमकदार रौशनी में इसका जो ब्राइटनेस है वो कम हो जाएगा इसमें 178 डिग्री का वाइड दृष्टि ऐंगल भी मिलता है|
Iqoo z9 lite 5g को महज 9999 रुपये में खरीदने का मौका सुपरफास्ट प्रोसेसर के साँथ मिलता है 12 gb रैम|
मॉनिटर के डिजाइन और दूसरे स्पेसिफिकेशन
hp pavilion vision pro की जो डिजाइन है वह काफी अच्छी है इसमे 100 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है जो कि काफी स्मूथ विज़ुअल यह डिलिवर करता है यह काफी स्मूद काम करता है मॉनिटर 99% sRGB कलर कवरेज भी देता है इसमें फोटो डिजाइन जैसे कम बहुत ही आसानी से किये जा सकते हैं वहीं क्रिएटिव काम के लिए भी यह काफी अच्छा है यह मॉनिटर 75 मिलीमीटर स्लिम बॉडी और अल्ट्रा नैरो बेजल्स के साथ में एक स्लिप डिजाइन देता है जो 90% स्क्रीन टू बॉडी रेशियो में काफी भूमिका निभाता है|
Apple और samsung की नींद उड़ा रहा है oneplus का 12 gb रैम 5000 mah बैटरी वाला स्मार्टफोन कीमत इतनी|
कीमत कितनी है
खासतौर पर HP के जो लैपटॉप कंप्यूटर या फिर मॉनिटर होते हैं वह अपनी उच्च गुणवत्ता देने की प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते हैं ऐसा कुछ नहीं है कि मॉनीटर में रिसाइकिल करने योग्य पैकेजिंग सामग्री का उपयोग किया गया है और इस एनर्जी स्टार कंपनी के द्वारा सर्टिफाइड भी किया गया है इसके कीमत फिलहाल चाइना में¥449 लगभग $62 के करीब है|