Iqoo z9 lite 5g price in india-बहुत कम ऐसे मौके होते हैं जब स्मार्ट फ़ोन कम कीमत में बिकने के लिए उपलब्ध होते हैं ऐसा ही एक मौका अभी आया है जिसमें आप Iqoo z9 lite 5g को कम कीमत में खरीद सकते हैं यहाँ आपके लिये एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो ये भारत के सबसे किफायती फ़ोन में से एक है और खास बात ये है की यह 4 g नेटवर्क को सपोर्ट करता है आइए डिटेल में आपको स्पेसिफिक इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में बताते हैं|
डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन
Iqoo z9 lite 5g में 6.56 इंच का IPS LCD screen वाला डिस्प्ले मिलता है जिसका रेजोल्यूशन 720×650 है 259 ppi इसकी स्क्रीन डेंसीटी है 840 निट्स इसका ब्राइटनेस है और 90 हर्ट्ज इसका रिफ्रेश रेट है वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले की खासियत भी इसमें मौजूद हैं|
कैमरा की खासियत
Iqoo z9 lite 5g में 50 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलता है 1080 पिक्सल का इसका रिज़ॉल्यूशन है और 30FPS की फुल एचडी रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें दिया गया है|
प्रोसेसर की क्षमता और स्टोरेज
Iqoo z9 lite 5g में MediaTek Dimensity 6366 का प्रोसेसर लैस है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर की टेक्नोलॉजी पर यह बेस्ड है 4 जीबी फिजिकल रैम और 4 gb वर्चुअल रैम मिलता है कुल मिलाकर 8 जीबी रैम की क्वालिटी इसमें मौजूद की गई है 128 जीबी इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज मिलता है यह 1 tb मेमोरी स्टोरेज में सपोर्ट करता है|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है
Iqoo z9 lite 5g में 4g भी कनेक्टिविटी फीचर्स मिलता है और ब्लूटूथ V 5.4 वाईफाई टेक्नोलॉजीज़ में दी गई है यूएसबी सी टाइप का चार्जिंग पॉइंट भी इसमें मिलता है|
पावर बैकअप कितना है
पावर बैकअप के लिए 5000 mah की बैटरी 15 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में मिलती है लंबे समय तक इसकी बैटरी का इस्तेमाल कर सकते हैं और फिलहाल है तो पावर consuming ज्यादा होगी|
कीमत और चल रहे ऑफर की जानकारी
Iqoo z9 lite 5g amezon उपलब्ध है इसका पहला वेरिएंट 4 जीबी +128 जीबी रैम के साथ में आता है जिसकी कीमत ₹10,499 है और 6 जीबी +128 जीबी वैरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹11,499 तक आपको ये भी बता दें कि सीमित समय के लिए इन दोनों स्मार्टफोन पर आईसीआईसीआई और एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के साथ साथ क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन के जरिए ₹500 का बैंक ऑफर भी उपलब्ध है फ़ोन दो कलर ऑप्शन में मिलता है और ऑफर के बाद इसकी कीमत ₹9999 और दूसरे स्मार्टफोन की कीमत ₹10,999 रह जायेगी|