Technology News

Best tablet under 40000 rupees in India-12GB रैम 256gb स्टोरेज 9510 mah बैटरी 67W फास्ट चार्जिंग से लैस वन प्लस का टैब बना सबकी पसंद|

Best tablet under 40000 rupees in India-प्यारे दोस्तों अगर  आपको अपने दैनिक जीवन में तकनीकी काम के लिए एक बेहतरीन और एडवांस टैबलेट की आवश्यकता है और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो वन प्लस का ये टैब  आपके लिए परफेक्ट है इसका उपयोग आप अपनी पढ़ाई-लिखाई के साथ अपने ऑफिस के काम के लिए भी कर सकते हैं अगर आप प्रोफेसर हैं  तो इसमें अपने लेक्चर्स नोट कर सकते हैं और अगर आप एडवोकेट है तो इसमें अपने केस के अपडेट को पढ़ सकते हैं,और अगर अप जज हैं तो भी यह टैब आपके काफी काम की है  यह वनप्लस का टैबलेट मल्टिपल यूज़ के लिए बनाया गया है इसमें कई सारे एडवांस फीचर लैस हैं  आइये हम आपको एक-एक करके इसके तमाम फीचर्स से रूबरू कराते हैं|

Best tablets for students under 40000
Tablets with large storage under 40000

प्रोसेसर की क्षमता 

वनप्लस के इस टैब में MediaTek Dimensity 9000 MT6019 83 का प्रोसेसर चिपसेट लैस किया गया है यह  ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर काम करता है इसके सीपीयू की स्पीड  3.05गीगाहर्ट्ज़ है या सिंगल कोर कॉर्टेक्स का 01:00 क्लॉक स्पीड वाला प्रोसेसर है इसका आर्किटेक्चर 64 बीट है इसमें ग्राफिक प्रोसेसर माली जी 71010 Mali G 71010 इन्स्टॉल किया गया है जिससे कि इसके परफॉर्मेंस में काफी बेहतरीन तरीके की स्पीड मिलती है|

Feature Description
Chipset Mediatek Dimensity 9000
Processor 3.05 GHz, Octa Core
Overall Rating Average

इस टैब  स्टोरेज कैपेसिटी

वनप्लस के इस पैड में 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज मिलता है इसकी मेमोरी को आप एक्स्पैन्ड नहीं कर सकते हैं जितनी मेमोरी हैं उतने में ही काम चलाना पड़ेगा फिलहाल इतनी मेमोरी काफी पर्याप्त मानी जाती है|

Feature Description
RAM 12 GB
Size Large
Internal Storage 256 GB
Size Largest

डिस्प्ले की क्षमता और परफॉरमेंस

वनप्लस के इस पैड में 11.67 इंच का डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 2000 x 2800 पिक्सल्स है इसके एक्सपेक्ट रेश्यो के बारे में बात करें तो 7.5 है डिस्प्ले में आइपीएस स्क्रीन लैस किया गया है 2.5 ग्लास डॉल्बी विजन डिस्प्ले इसमें मिलता है जो की काफी अच्छे तरीके से कन्टेन्ट को डिलिवर करता है इसके पिक्सल डेंसीती  के बारे में अगर बात करें तो वह 296 पीपीआई है और इसका ब्राइटनेस  500 निट्स है टच स्क्रीन कैपेसिटी मल्टी टच टेक्नोलॉजी के साथ में मिलता है और कलर प्रोडक्शन16 मिलियन है स्क्रीन टू बॉडी परसेंटेज 84.01% है|

Feature Description
Screen Size 11.61 inch
Display Type LCD Screen
Overall Rating Average
Resolution 2000 x 2800 pixels
Pixel Density (PPI) 296 ppi
Contrast Ratio 1400:1
HDR Support HDR10+
Brightness 500 nits
Refresh Rate 144 Hz

कैमरा में मौजूद फीचर्स

ज़ाहिर सी बात है टैब  में तो कोई फोटोग्राफी करता नहीं है इसलिए इन्हें फोटोग्राफी के लिहाज से डिजाइन नहीं किया जाता है लेकिन इसमें एक सिंगल रियर कैमरा मिलता है और एक सिंगल फ्रंट कैमरा मिलता है led  रिअर फ्लैश्लाइट भी इसमें दिया गया है कैमरा फीचर्स के बारे में अगर बात करें तो ऑटो फ्लैश ऑटोफोकस फेस डिटेक्शन ट्रस्ट फोकस मिलते हैं शूटिंग मोड के लिए हाई डाइनेमिक रेंज मोड यानी एसडीआर भी दिया गया है|

Feature Description
Rear Camera 13 MP
Front Camera 8 MP
Video Recording 4K @ 30 fps
Overall Rating Average

पावर बैकअप स्पेसिफिकेशन

पावर बैकअप के लिए वनप्लस टैब में लिथियम पॉलिमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो की 9510 mah का है या रिमूवल नहीं है इसमें फास्ट चार्जिंग कपैसिटी मिलती है सुपर वॉक चार्जिंग की क्वालिटी भी इसमें दी गई है इसके चार्जिंग की जो स्पीड होगा 6057 वाट वायरलेस चार्जिग इसमें नहीं मिलता है इसके चार्जिंग स्पीड के बारे में अगर बात करें तो ये 60 मिनट में 90% चार्ज हो जाता हैऔर इसकी बैटरी लगभग 2 दिन तक चलती है|

Feature Description
Battery Capacity 9510 mAh
Overall Rating Average
Fast Charging 67W

कनेक्टिविटी फीचर्स

 फन्डामेंटल कनेक्टिविटी फीचर्स भी वनप्लस के इस टैब  में दिए गए हैं वाइ फाइ ब्लूटूथ वी 5.3 यूएसबी टाइप सी यूएसबी ओटीजी जीएनएफसी चिपसेट जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स इसमें मिलते हैं|

Feature Description
Network No 4G
Bluetooth v5.3
WiFi Yes
USB-C v2.0

साउंड क्वालिटी

 वनप्लस पैड में स्पीकर्स फीचर्स डॉल्बी एटम्स  की क्वालिटी मिलती है ऑडियो जैक की यूएसबी टाइप सी ,वीडियो प्लेयर भी इसमें दिया गया है वीडियो फॉर्मेट एम पी फ़ोर है साउंड काफी अच्छा है जिकसे वजह से यह  बिना स्पीकर के भी अच्छा साउंड डिलिवर करता है|

IQOO ने लॉन्च किया 5500mah बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग हाईली एडववान्स प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन इतनी है  कीमत 

सिक्योरिटी फीचर्स

 वनप्लस के इस टैब में मोशन सेंसर और लाइट सेंसर मिलता है इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है और ना ही इसमें फेस लॉक मिलता है बाँकी  दूसरे सेक्युरिटी ऑप्शन्स इसमें दिए गए हैं|

oppo का चैंपियन सीरीज का स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च AI फीचर्स की है भरमार जानिए दूसरे स्पेसिफिकेशन और कीमत

कीमत और उपलब्धता 

वनप्लस पैड के 256 जीबी वैरिएंट की कीमत ₹39,999 है लेकिन 8% का डिस्काउंट के बाद ऐमजॉन पर आप इसे ₹36,700 में खरीद सकते हैं ये EMI ऑप्शन की बात करें तो 1384 रुपये  प्रति महीने के हिसाब से ईएमआई का ऑप्शन भी मिलता है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index