Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Asus gaming pc under 50000-asus  ऑल इन वन ₹42,999 वाला गेमिंग PC मात्र ₹29,990 में 256 जीबी स्टोरेज से है लैस जानिये डिटेल 

Asus gaming pc under 50000-अगर आप एक डेस्क टॉप यानी की पर्सनल कंप्यूटर खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो asus का ये आल ईन  वन पीसी आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि इसमें 256 जीबी की स्टोरेज के साथ कई सारे ऐसे स्पेसिफिकेशन मिलते हैं जो कि इसे काफी ऐडवान्स और खूबसूरत बनाते हैं इसकी डिजाइन भी काफी शानदार है और कुछ कुछ एप्पल के डेस्कटॉप से मैच करती है और इसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है तो आइए आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में बताते हैं जिससे कि आपको इसे खरीदने में आसानी हो|

Specifications of Asus gaming computers under 50000
Gaming experience on Asus PCs under 50000 budget

इस स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

Asus के ऑल इन वन इस पीसी में 256 जीबी का स्टोरेज मिलता है इसमें दो मेमोरी स्लॉट दिये गये  हैं आप इसे अपने दैनिक उपयोग के लिए खरीद सकते हैं इसका उपयोग एजुकेशन और बिज़नेस से जुड़े कामों में किया जा सकता है अगर आप एक ऑफिस रन करते हैं तो उसके लिए भीये डेस्क टॉप काफी अच्छा है या आल  इन वन पीसी है|

8840 mah बैटरी 6 gb रैम 33 वाट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है ये टैब 2 दिन तक चलती है बैटरी इतनी कीमत|

डिस्प्ले की विशेषता

अगर आप बड़े साइज का मॉनिटर लेने की सोच रहे हैं तो ये उससे काफी अच्छा है क्योंकि इसमें 54.661 सेंटीमीटर की एक बड़ी स्क्रीन मिलती है और इसका जो मॉडल नाम नेम है वह vivo ia 20 है इसमें स्पेशल फीचर्स भी दिए गए हैं जिसमें माइक्रोफोन वेबकैम और स्पीकर भी शामिल है|

50 mp कैमरा से लैस 5 g स्मार्टफोन हुआ बेहद सस्ता खरीदने का बेहतरीन  मौका ये रहे फीचर्स 

प्रोसेसर की क्षमता

इस आल  इन वन पीसी में जो cpu मैनुफैक्चर किया गया है वही इंटेल है और काफी अच्छी स्पीड से काम करता है इसमें वायरलेस नेटवर्क टेक्नोलॉजी के रूप में वाइ फाइ का इन्स्टॉलेशन किया गया है इसमें पांच यूएसबी पोर्ट भी दिए गए हैं जिसके बारे में हम आपको आगे बताएंगे इसका जो रहा है वो ddr  फ़ोर रैम डिस्प्ले भी इसमें लैस 2022 में इसे कंपनी ने लॉन्च किया था माउस और कीबोर्ड आपको इनबिल्ट ही मिलता है इसकी जो मेमोरी स्पीड है वह 2400 मेगाहर्ट्ज़ है 90 वॉट का पावर का उपयोग लेकर  यह काम करता है|

5000 mah बैटरी 128 gb स्टोरेज से लैस स्मार्टफोन केवल 6799 रुपये में मचा रहा है हंगामा|

कनेक्टिविटी फीचर्स

इसमें कूलिंग मेथड भी दिया गया है वायरलेस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी के लिए ब्लूटूथ और वाइ फाइ की क्षमता इसमें मिलती है कार्ड इन्फ्रा इन्टरफेस इंटिग्रेटेड टेक्नोलॉजी(Card Infra Interface Integrated Technology) का है इसमें यूएसबी पोर्ट पांच है और एचडीएमआई पोर्ट 1 है एसएसडी हार्ड डिस्क भी इसमें लगाई जा सकती है 90 एक्सपेक्ट रेशियो 6.9 है इसमें बिल्ट इन स्पीकर भी मिलता है इसमें चार प्रोसेसर भी दिए गए हैं|

कीमत और उपलब्धता

असुस के ऑल इन वन पीसी की भारत में कीमत ₹42,999 है और यह उस लायक है भी क्योंकि काफी अच्छे डिजाइन और एडवांस टेक्नोलॉजी पर यह बेस्ट हैं लेकिन अभी इसकी कीमत 30% के डिस्काउंट के साथ मात्र ₹29,990 है इसकी महीने की ईएमआई ₹1445 मात्र है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index