Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

CMF Phone 1 features and specifications-15000 की कीमत में आया अब तक सबसे धांसू 5g फोन सेगमेंट का सबसे तेज गति से चलने वाला प्रोसेसर लैस|

CMF Phone 1 features and specifications-नथिंग जब भी कोई स्मार्टफोन लॉन्च करता है तो उसके स्मार्टफोन की एक अनोखी खासियत होती है लेकिन कभी-कभी ये स्मार्टफोन काफी ज्यादा महंगे होते हैं लेकिन इस बार नथिंग तो कमाल कर दिया अपने सब ब्रैन्डस का एक नया फ़ोन लॉन्च किया है जो कि ₹20,000 से कम कीमत में आता है सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें एक ऐसा प्रोसेसर लगा हुआ है जो कि इस सेगमेंट के स्मार्टफोन में आने वाला पहला फास्ट प्रोसेसर सबसे खास बात यह है कि यह 5जी स्मार्टफोन है और 5000 mah की बैटरी से ही तमाम फीचर्स इसमें मिलते है आइये आपसे एक के बाद एक फीचर्स के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं|

CMF Phone 1 pros and cons
CMF Phone 1 review

डिस्प्ले के विशेषता 

cmf phone 1 फ़ोन की विशेषताओं  बारे में अगर बात करें तो इसमें सबसे जो बेहतरीन विशेषता है वह इसके डिस्प्ले की है इसके डिस्प्ले का रीजोल्यूशन 1080×1024 का है का जो डिस्प्ले  टाइप है वो सुपर एमोलेईड ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले(AMOLED Always On Display)है hdr 10 प्लस की क्वालिटी मिलती है इसकी स्क्रीन साइज़ 6.67 इंच है इसमें बेजल लेस डिस्प्ले की क्वालिटी मिलती है जिसमें पंचहोल की कैपीसिटी दी गई है 395 पिक्सल्स इसके डिस्प्ले की पीपीआई है 700 निट्स  तक इसका ब्राइटनेस मिलता है इसमें टच स्क्रीन कैपेसिटिव मल्टी टच की क्वालिटी मिलती है 120 हर्ट्ज का  रिफ्रेश रेट है और टच सैंपलिग रेट  240 हर्ट्ज है  कुल मिलाकर इसका डिस्प्ले काफी स्मूद और कमाल का है|

पेश है 42,999 रुपये का स्मार्ट tv मात्र 27,999 रुपये में 43 इंच के डिस्प्ले और प्रीमियम फिचर देगा दुगुना मजा|

Feature Specification Rating
Display Size 6.67 inch Average
Display Type Super AMOLED LTPS Screen Average
Resolution 1080 x 2400 pixels Average
Pixel Density 395 ppi Average
Peak Brightness 2000 nits
Typical Brightness 700 nits
HDR Ultra HDR+, HDR10+
Contrast Ratio 1000000:1
PWM Frequency 960 Hz
Refresh Rate 120 Hz
Touch Sampling Rate 240 Hz
Display Design Punch Hole Display

कैमरा की खासियत क्या है?

cmf phone 1में  ड्यूल रियर कैमरा सेटअप किया गया है इसका रियर कैमरा 50 मेगा पिक्सल के रिजॉल्यूशन का है और इसका सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल रिजॉल्यूशन विथ डेप्थ  लेंथ सपोर्ट के साथ में आता है इसमें सिंगल फ्रंट कैमरा का सेट अप किया गया है जो कि 16 मेगापिक्सल विथ वाइड एंगल लेंस  है इसका इस्तेमाल आप सेल्फी के लिए कर सकते हैं इसमें फ्लैश LED फ्लैश लाइट मिलती है वीडियो रिकॉर्डिंग आप HDR क्वालिटी में कर सकते हैं वो भी स्लो मोशन के साथ इसमें इलेक्ट्रिक इमेजेज की क्वालिटी मिलती है जिससे कि आपकी इमेज की क्वालिटी कई गुना ज्यादा बढ़ जाती है|

samsung  का यह 12Gb वाला फोल्डेबल फोन लॉन्च  octa core प्रोसेसर से लैस जानिये कीमत|

Feature Specification Rating
Rear Camera 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera Average
Video Recording 4K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera 16 MP Front Camera Average

डिजाइन कैसा है?

cmf phone 1 में प्लास्टिक डिजाइन बैजल लेदर बैक  पैनल का इस्तेमाल किया गया है इसका हाइट 6.46 इन्च है यह  ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन कलर में आता है यह वाटर रेजिस्टेंट है इसमें डस्ट  प्रूफ के साथ आईपी 52 की फैसिलिटीज दी गई है या डस्ट प्रूफ भी है इसे धूल मिट्टी से बचाने की आपको जरूरत नहीं है इसके बैक पैनल में इस स्क्रू  दिये  गए हैं जिससे कि आप अपने हाथ से चेंज कर सकते हैं आप इसके बैक पैनल को अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं आपको चार बैकपैनल भी मिलते हैं काफी क्रिएटिव डिजाइन के साथ यह फ़ोन मिलता है|

Feature Specification
Network 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Bluetooth v5.3
WiFi WiFi
USB USB-C v2.0

पावर बैकअप कितना है

cmf phone 1 में 5000 mah  की बैटरी लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है लेकिन यह रिमूवेबल नहीं है तो 33 वाट के फास्ट चार्जिंग को ये सपोर्ट करता है अगर इसके चार्जिंग स्पीड के बारे में बात करें तो यहा 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है इसमें वायरलेस चार्जिंग नहीं मिलती है गेमिंग के लिए इस फ़ोन का इस्तेमाल आप कर सकते हैं क्योंकि इसमें फास्ट प्रोसेसर लैस है|

Feature Specification Rating
Battery Capacity 5000 mAh Battery Average
Fast Charging 33W Fast Charging
Reverse Charging 5W Reverse Charging

स्टोरेज क्षमता कितनी है 

अगर स्टोरीज क्षमता  की बात करें तो इसमें 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी स्टोरीज मिलती है इसकी मेमोरी टाइप 2.2 है एक अगर आप इसकी मेमोरी को बढ़ाना चाहते है तो आप इसमें दो टेराबाइट के हाइब्रिड मेमोरीज़ भी इन्स्टॉल कर सकते हैं|

Feature Specification Rating
RAM 6 GB RAM + 6 GB Virtual RAM Average
Inbuilt Memory 128 GB Average
Expandable Memory Memory Card (Hybrid), up to 2 TB

प्रोसेसर और परफॉरमेंस कैसा है

cmf phone 1 में MediaTek Dynasty 7300 Chipset का प्रोसेसर इंस्टाल किया गया है अब नम्बर ऑफ कोर्स की बात करें तो इसमें ऑक्टा कोर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है इसमें 2.5 का हर्ट्ज  का सीपीयू क्वाड कोर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  मिलता है इसका आर्किटेक्चर 64 बिट का है इसमें 4 nm का फैब्रिकेशन इस्तेमाल किया गया है 6 जीबी का रैम इसे काफी ज्यादा हाइटेक बनाता है ग्राफिक प्रोसेसर माली जी 615 mc 2 का इस्तेमाल किया गया है|

Feature Specification Rating
Chipset Mediatek Dimensity 7300
Processor Speed 2.5 GHz
Processor Type Octa Core Processor Fast

ऑपरेटिंग सिस्टम और सिक्युरिटी

यह एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है इसमें हाइब्रिड स्लॉट मिलता है जिसमें क्या आप मेमोरी कार्ड और दो सिम लगा सकते हैं वाइ. फाइ. ब्लूटूथ यूएसबी ओटीजी सपोर्ट, जीपीएस,ऐफ़ सी चिपसेट इन्फ्रारेड  टेक्नोलॉजी इसमें मिलती है इसका स्पीकर काफी कमाल का है इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की क्वालिटी इसमें दी गई है जो कि इसे और भी ज्यादा स्मार्ट बना देता है फेस लाइट के साथ ही पांच सेंसर दिए गए हैं टाइप सी के चार्जर से चार्ज होता है|

Feature Specification Rating
Operating System Android v14 Good
Thickness 8.2 mm Slim
Weight 197 g Heavy
Fingerprint Sensor In Display
CMF Phone 1 software interface and usability
How to improve performance on CMF Phone 1

कीमत और उपलब्धता 

ग्लोबल मार्केट में इस स्मार्टफोन को 8 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जा चुका है भारत में इसे 12 जुलाई 2024 को लॉन्च किया जाएगा इसकी कीमत ₹15,999 हैयह अब तक का ₹20,000 के सेगमेंट में सबसे अच्छा बेहतरीन और फास्ट प्रोसेसर से लैस गेमिंग स्मार्ट फ़ोन है|

 

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index