Nvidia market value racking-एनवीडिया तकनीक में आए भूचाल के कारण अमेरिका की कंपनी इन एनवीडिया दुनिया की सबसे अमीर कंपनी बन गई है बताते चलें कि अब इसकी मार्केट वैल्यू माइक्रोसॉफ्ट से भी ज्यादा है चिप बनाने वाली इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 3.2% बढ़कर 135.20 $1 पर पहुँच गए जिससे इसका मार्केट कैप 3.326 ट्रिलियन डॉलर हो गया आपको बता दें कि यह संपत्ति कितनी है जितनी कई देशों की जीडीपी नहीं है|
One plus nord ce lite 5g भारत में लॉन्च 108 mp कैमरा से लैस एकदम कम है कीमत
कई देशों की जीडीपी से आगे एनवीडिया की संपत्ति
एनवीडिया की जो मार्केट वैल्यू है वह दुनिया की कई देशों की जीडीपी से कई गुना ज्यादा है बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल को पछाड़कर एनवीडिया ने दूसरा स्थान हासिल किया था कंपनी की मार्केट पहलू केवल नौ महीनों में एक $1 ट्रिलियन से बढ़कर दो ट्रिलियन डॉलर पहुँच गई है केवल नौ महीने लगे जब एक ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को इसमें पार कर दिया जून में तीन जूलियन डॉलर तक पहुंचने में इसे केवल तीन महीने लगे थे|
50mp कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस oppo के स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट शानदार लुक के साँथ ये कीमत
के शेयरों में आया 180% उछाल
एनवीडिया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के बढ़ते बाजार के कारण उसके चिप्स महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं इस साल अब तक एनवीडिया के शेयरों में लगभग 180% की उछाल दर्ज की गई वहीं माइक्रोसॉफ्ट के शहरों में लगभग 19% की वृद्धि देखी गई थी बताते चलें कि तकनीकी दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट प्लेटफॉर्म गूगल के मालिकाना हक वाली अल्फाबेट कॉम्पनी AI कंप्यूटर क्षमताओं का निर्माण करने और उभरती हुई तकनीक पर हावी होने की होड़ में हैं लेकिन एनवीडिया ने ईसे पछाड़ दिया|
दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियां
दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनियों में एनवीडिया शामिल हो चुकी है जिसकी मार्केट वैल्यू 3.335 ट्रिलियन डॉलर है माइक्रोसॉफ्ट की मार्केट वैल्यू 3.317 ट्रिलियन डॉलर, ऐप्पल की मार्केट वैल्यू 3.285 ट्रिलियन डॉलर, अल्फाबेट 2.1 $71, ऐमज़ॉन 1.902 ट्रिलियन डॉलर,सऊदी अरामको 1.787 ट्रिलियन डॉलर, मेटा की वैल्यू 1.2662 $1 है|