oppo reno 11 5 g review-oppo के द्वारा बनाए गए स्मार्टफोन oppo reno 11 5 g को अगर आप अभी खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए एक बड़ी अच्छी खबर है क्योंकि इस स्मार्टफोन की कीमत कम हुई है इसमें 5000 mah की बैटरी तो मिलती ही है साथ में 32 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है curved डिस्प्ले के साथ ये शानदार लुक के साथ मार्केट में पेश हैतो अगर ऐसे में एक बेहतरीन डिस्काउंट इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है तो खरीदने में ही बुद्धिमानी है आइए आपको बताते हैं की डिस्काउंट के बाद से कीमत कितनी होगी और इसके स्पेसिफिकेशन की डिटेल क्या है|
कितना सस्ता हुआ है oppo reno 11 5 g
चुने हुए बैंक के क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने की साथ ही आपको इस पर डिस्काउंट मिलेगा पता तो चले की इसमें अधिकतम छूट ₹2999 तक जा रही है इसके अतिरिक्त बिना ब्याज की EMI भी ऑफर की जा रही है पुराना फ़ोन अगर आप एक्सचेंज करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपको ₹28,000 तक का डिस्काउंट मिलता है लेकिन आपके पुराने फ़ोन की स्थिति क्या है इस बात पर भी मिलने वाला डिस्काउंट निर्भर करता है|
One plus nord ce 3 5g को 20 k से कम कीमत में खरीदें लेटेस्ट अपडेट के साँथ जानिये डिटेल
oppo reno 11 5 g का कैमरा
oppo reno 11 5 g में ट्रिपल रियर कैमरा ois सपोर्ट के साथ मौजूद है इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का तथा तीसरा कैमरा 8 mp का है और हाई क्वालिटी की अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की इसमें की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी लेने के लिए इस में मौजूद है|
16000 की कीमत में लॉन्च हुआ 108 mp कैमरा से लैस मार्केट में दबदबा
प्रोसेसर की क्षमता कितनी है
oppo reno 11 5 g में MediaTek Dimensity 8200 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3.1 गीगाहर्ट्ज है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है खासतौर से इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल आप हेवी कामों के लिए कर सकते हैं या काफी स्मूद ऑपरे करता है|
12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग
स्टोरेज कैपेसिटी
oppo reno 11 5 g में 12 जीबी रैम +12 जीबी वर्चुअल रैम की सुविधा मिलती है कुल मिलाकर 24 जीबी रैम इसमें मौजूद हैं 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज में मिलती है खासतौर से आपको इस स्मार्टफोन के चलाने में काफी मज़ा आएगा|
पावर बैकअप
oppo reno 11 5 g में 5000 mah की बैटरी मिलती है जो कि 80 waat के सुपर वोक चार्जिंग से चार्ज होती है रिवर्स चार्जिंग की कैपेसिटी भी इसमें दी गई है लंबे समय तक इसका इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि एक बार चार्ज करने के बाद इसकी जो बैटरी है वह काफी देर तक चलती है आप इसमें लाइव स्ट्रीमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे तमाम काम भी कर सकते हैं|
डिस्प्ले की खासियत क्या है
oppo reno 11 5 g में 6.7 इंच का ओएलईडी स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है 1080 x 2412 पिक्सल्स का रिज़ॉल्यूशन भी इसमें मिलता है 451 ppi इसकी स्क्रीन डेनसिटी है 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट के साथ पंच हॉल डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें लैस की गई है|