Tecno Spark 20 Pro 5G review-विश्व स्तरीय बाजार में टेक्नो के द्वारा Tecno Spark 20 Pro 5G स्मार्टफोन को लाँच कर दिया गया है इसके साथ ही कंपनी ने यह दावा किया है कि मिडिल रेंज में आने वाला यह स्मार्टफोन अपने आप में काफी यूनिक है क्योंकि इसमें 108 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है तथा 5जी नेटवर्क का सपोर्ट भी लैस किया गया है 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है डिटेल में अगर आप जान लेंगे तो उसकी कीमत तो आपके हिसाब से इसके फीचर्स जानकर हैरान हो जाएंगे यह स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाने के लिए बढ़ चुका है आइए इसके खासियत को जानते हैं|
डिस्प्ले की क्षमता
Tecno Spark 20 Pro 5G में 6.782 इंच का आईपीएस स्क्रीन वाला डिस्प्ले शामिल है जिसका रेजोल्यूशन 1080×1241 है पीपीआई 496 है 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले की क्वालिटी इसमें मौजूद हैं वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान आपकी आँखों को किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो इसलिए इसमें ब्लू लाइट फिल्टर भी दिया गया|
50mp कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस oppo के स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट शानदार लुक के साँथ ये कीमत
कैमरा की खासियत क्या है
Tecno Spark 20 Pro 5G की सबसे बड़ी खासियत यही है किसने 108 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद हैं इसके अतिरिक्त इसका सेकेंडरी कैमरा 0.8 मेगापिक्सल का है 1440एफपीएस फूल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें की जा सकती है 32 मेगापिक्सल का फ्रंट यानी की सेल्फी कैमरा इसमें मौजूद हैं|
iqoo 13 में लैस होगा 20 gb रैम 120 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग वायुगति की स्पीड इतनी होगी कीमत
ताकतवर प्रोसेसर से लैस
Tecno Spark 20 Pro 5G ताकतवर प्रोसेसर से लैस है इसमें MediaTek Dimensity 8100 5G chipset लगा हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगा हर्ट्ज़ है यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है यह काफी ज्यादा हाइटेक इस्तेमाल के लिए तो नहीं लेकिन ऐवरेज से थोड़ा ज्यादा इस्तेमाल के लिए स्मार्ट फ़ोन पर्फेक्ट है हाँ इसे आप हल्के फुल्के गेमिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
व्हाट्सएप चलाते हैं तो भूलकर भी ना करें ये 5 गलती वरना हो सकता है आपका पूरा अकाउंट खाली
स्टोरेज की खासियत
Tecno Spark 20 Pro 5G में 8 जीबी का फिजिकल रैम और 8 जीबी का वर्चुअल रैंम शामिल है कुल मिलाकर 16 जीबी रैम की कैपेसिटी इसमें मिलती है 256 जीबी इनबिल्ट मेमोरी भी दी गई है डेडिकेटेड मेमोरी स्लॉट भी इसमें मिलता है|
3000 रुपये के डिस्काउंट में खरीदें 5000 mah बैटरी प्रोफेशनल कैमरा से लैस 5g स्मार्टफोन
कनेक्टिविटी फीचर्स
या एक 5जी स्मार्टफोन है लेकिन 4 g को भी बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.2 एनएफसी यूएसबी सी जैसे फीचर से मिलते है ऐन्ड्रॉइड V प्रोटीन ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह काम करता है साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी इसमें मौजूद हैं|
पावर बैकअप कैपेसिटी
Tecno Spark 20 Pro 5G में 5000 mah की बैटरी लैस है जो कि 30 वॉट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है इसमें सुपर फास्ट चार्जिंग नहीं है लेकिन कंपनी ने दावा करती है की करीब 25-30 मिनट में या स्मार्टफ़ोन 50-60 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगाऔर लंबे समय तक इसकी बैटरी टिकेगी|
कीमत कितनी है
Tecno Spark 20 Pro 5G की भारत में जो कीमत होगी वो 12,000 से ₹17,500 तक के बीच में होगी ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत ₹16,000 बताई जा रही है|