Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Samsung Galaxy S24 fe specification-सैमसंग लेकर आया मिजाज  खुश कर देने वाला स्मार्टफोन 12gb  रैम के साथ मिलता है हाइटेक प्रोसेसर50 mp का कैमरा

Samsung Galaxy S24 fe specification-samsung  के द्वारा लगातार एडवांस पावरफुल और हाईटेक स्मार्टफोन को मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है इसी सिलसिले में कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान किया है जिसका नाम है Samsung Galaxy S24 FE इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी तक जो जानकारी मार्केट के एक्स्पर्ट के द्वारा बताई गई है वह काफी कमाल की है इसमें12 gb  का रैम   मिलता  है साथ ही में इसमें मिलने वाला पावरफुल प्रोसेसर इस स्मार्टफोन को काफी ज्यादा हाइटेक बना देता है गेमिंग के लिए कोडिंग के लिए 3 d मॉडलिग तथा दूसरी चीजों के लिए या स्मार्टफोन काफी परफेक्ट है फोटोग्राफी के लिए भी काफी खास है तो आइये आपको डिटेल में बताते हैं कि इसकी स्पेसिफिकेशन क्या है|

12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग 

Samsung Galaxy S24 FE का डिस्प्ले

Samsung Galaxy S24 FE में 6.1 इंच का डायनामिक AMOLED स्क्रीन 1080×2400 पिक्सल का रिजॉल्यूशन इस्तेमाल किया गया है इसकी Screen Density 405 ppi  है और इसका जो स्क्रीन रिफ्रेश रेट है वह 120 हर्ट्ज का है पंच होल डिस्प्ले के स्पेसिफिकेशन को भी इसमें लैस किया गया है ओवरऑल देखा जाए तो इसका डिस्प्ले काफी स्मूद है और कन्टेन्ट कन्ज्यूमिंग के दौरान इसकी जो क्वालिटी होती है वह काफी बेहतरीन हो जाती है जिससे की आपको एक अलग फ़ीलिंग मिलती है|

Feature Description Rating
Screen Size 6.1 inch, Dynamic AMOLED Small
Resolution 1080 x 2400 pixels Poor
Pixel Density (PPI) 405 ppi Average
Refresh Rate 120 Hz
Display Type Punch Hole Display

कैमरा की खासियत क्या है

इस स्मार्टफोन में 50 mp का ड्यूल रियर कैमरा भी तो ois सपोर्ट के साथ इन्स्टॉल किया गया है और 32 mp का फ्रंट कैमरा है दोनों कैमरा जो 50 mp  का है इमेज को स्टेबिलिटी देता  है और हाई क्वालिटीज से इमेज क्लिक करने की सुविधा भी देते हैं आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स(Artificial Intelligence) की सुविधा भी इसमें मिलती है जिसका उपयोग करके आप इमेज क्वालिटी को काफी ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं और गैलरी में जो आप पिक्चर्स सेव करेंगे उन पिक्चर्स को एक ही जगह पर स्टोर कर सकते हैं|

Feature Description Rating
Rear Camera 50 MP Quad Rear Camera with OIS Average
Front Camera 32 MP Front Camera Average

प्रोसेसर की क्षमता

Samsung Galaxy S24 FE में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जो कि बेहद पावरफुल प्रोसेसर है यह इतना हाइटेक है कि माइक्रो सेकंड  में आपके द्वारा किसी दी गई कमांड को स्मार्ट फ़ोन के डिस्प्ले पर प्रदर्शित कर देता है इसकी स्पीड 3.3 गिगाहर्ट्ज की है और आपका कोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर या बेस्ड है गेमिंग के लिए खास तौर से यह डिजाइन किया गया है तथा दूसरे सभी मल्टीटास्किंग और हाइ एफिशियंसी वाले काम इस स्मार्टफोन में किए जा सकते हैं|

Feature Description Rating
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen3
Processor 3.3 GHz, Octa Core Processor Fast
RAM 12 GB Average
Inbuilt Memory 256 GB Average

स्टोरेज क्षमता बेहद खास

मार्केट में बहुत कम ऐसे स्मार्टफोन में हैं जिनमें 12gb का रैम इन्स्टॉल है बहुत सारी  स्मार्टफोन कंपनियां यह दावा करती हैं  कि वह 12 जीबी ram से लैस है लेकिन उनमें 6 जीबी वर्चुअल रैंम भी होता है इसलिए या जो स्मार्ट फ़ोन है यह फिजिकल इन्स्टॉल रैम 12 जीबी देने का दावा कर रहा है फिलहाल कंपनी के एक्स्पर्ट के द्वारा यह बताया गया है कि इसमें 12 जीबी रैम होगा और 256 जीबी स्टोरेज होगा|

Feature Description Rating
RAM 12 GB Average
Inbuilt Memory 256 GB Average

कनेक्टिविटी फीचर्स

Samsung Galaxy S24 FE  एक  5जी स्मार्टफोन है यह 5 g को  भी सपोर्ट करता है ब्लूटूथ वी 5.2 वाई फाई nfc  usb   इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट(in display fingerprint) की क्वालिटी इसमें मिलेगी इसके अतिरिक्त फेसलॉक का स्पेसिफिकेशन भी इसमें दिया जाएगा आपके डेटा को प्रोटेक्ट करने के लिए सैमसंग के द्वारा इंडिविजअल पर्सनल सिक्योरिटी स्पेस भी इसमें मौजूद होगा या android v 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा|

Feature Description
Cellular 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Wireless Connectivity Bluetooth v5.2, WiFi, NFC
Port USB-C

पावर बैकअप क्षमता

पावर बैकअप के मामले में सैमसंग Samsung Galaxy S24 FE उतना बेहतरीन नहीं है जितना कि होना चाहिए इसकी 4500 mah  की बैटरी है लेकिन अच्छी बात ये है की इसका जो प्रोसेसर है वो ऐडवान्स है इसलिए कम पावर consuming के बावजूद भी यह हाई क्वालिटी के परफॉर्मेंस को देने की क्षमता रखता है इसलिए जो उसकी पावर बैकअप है वो भले 4500 mah  है लेकिन यह लंबे समय तक चलने की क्षमता रखती है|

Feature Description Rating
Battery Capacity 4500 mAh Battery Small
Charging Fast Charging
Wireless Charging

कीमत कितनी है कब होगा उपलब्ध 

Samsung Galaxy S24 FE की कीमत ₹52,000 से लेकर ₹67,500 तक होगी फिलहाल अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है और लॉन्च करने को लेकर किसी भी प्रकार की कोई जानकारी भी सामने नहीं आई जैसे ही जानकारी मिलती है हम अपडेट करेंगे|

 

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index