Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

Poco m6 review-108mp कैमरा,सुपरफास्ट चार्जिंग,पावर पुल प्रोसेसर से लैस करके poco लाया बेहद सस्ता फोन 

Poco m6 review-अगर एक बेहतरीन कैमरा, पावरफुल प्रोसेसर और सुपर फास्ट चार्जिंग वाला स्मार्टफोन खरीदने के लिए आप सोच रहे हैं तो आप के लिए या खुशखबरी है कि poco के द्वारा एक अच्छा स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च किया गया है|इसका कैमरा 108 मेगापिक्सल का है और 8 जीबी तक ram  256 gb स्टोरेज ऑप्शन्स इसके साथ ही यह स्मार्टफोन आपके बजट में है आप इसे खरीद सकते हैं| और बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं कंपनी ने इसमें फुल एचडी प्लस डिस्प्ले सिस्टम भी लैस किया है|

तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, सिल्वर और पर्पल कलर में इसे मार्केट में पेश किया गया है आप जीस कलर में पसंद करते हो उस कलर में खरीद सकते हैं आइए हम आपको यहाँ पर डिटेल से इस फ़ोन के बारे में बताते हैं कि इसकी खासियत क्या है जिससे कि आपको इसे खरीदने में आसानी हो|

Poco m6 battery
Poco m6 power

Poco m6 की खासियत और फिचर 

कंपनी के द्वारा Poco m6 में 6.79 inch  का IPS LCD स्क्रीन पैनल किया जा रहा है यह फुल एचडी प्लस डिस्प्ले 20.59 के ऐस्पेक्ट  रेशियो के साथ पेश हुआ है इसमें पिक ब्राइटनेस 550 निट्स का है फोन में कंपनी ने डीसी डिमिंग फीचर्स लैस है  इस फ़ोन का रियर पैनल क्लास मेटल का बनाया गया है उस फ़ोन के लुक को काफी ज्यादा प्रीमियम पॉलिसी मिलती है poco  ने इस फ़ोन में 8 जीबी तकLPDDR Forex रैम और 256 जीबी तक fmmc 5.1 स्टोरेज ऑप्शन्स से  लैस है|

Poco m6 launch date in india
Poco m6

बेहद पावरफुल प्रोसेसर

Poco m6 में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हेलियो जी 91 चिपसेट(MediaTek Helio G91 chipset) लैस किया गया है यह एक अच्छा प्रोसेसर माना जाता है फोटोग्राफी के लिए फ़ोन में एलईडी फ्लैश से लैस दो कैमरा मिलते हैं जिसमें से पहला कैमरा 108 मेगापिक्सल का है तो दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल के माइक्रो लेंस के साथ सेल्फी का आनंद लेने के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है फ़ोन को पावर 5030 MAH की बैटरी से मिलती है इस फ़ोन में 33 wat  की फास्ट सुपर चार्ज भी मिलती है जिसे आप शीघ्रता से चार्ज कर सकते हैं|

12 gbरैम 5000mahबैटरी वाटर प्रूफ क्वालिटी से लैस स्मार्ट बेहद कम कीमत में|

Poco m6 की कीमत और दूसरे फीचर 

Poco m6 में बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फ़ोन में कंपनी साइड माउंटेन फिंगर प्रिंट सेंसर्स से लैस किया गया है ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फ़ोन ऐंड्रॉयड फ़ोन पर बेस्ट HyperOSसिस्टम पर काम करता है कनेक्टिविटी के लिए कंपनी के द्वारा इस फ़ोन में ड्यूल सिम 4 g वॉल 555.4f सी टाइप सी पोर्ट और 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शंस को लैस किया गया है फ़ोन को अभी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लॉन्च किया गया है इसकी शुरुआती कीमत ₹10,800जैसे कि भारत में भी आराम से कोई भी मिडल क्लास परिवार इसे खरीद सकता है|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index