नई दिल्ली-ट्विटर को टक्कर देने के लिए शुरू किया गया भारतीय माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म कू जो कि ट्विटर के विकल्प के रूप में लोकप्रिय बना था अब वह बंद हो रहा है यह घोषणा कु के फाउंडर मयंक के द्वारा लिंक्डइन पर की गई है उन्होंने इसके बंद होने के कारण के विषय में विस्तार से बताया है बीते कुछ वक्त से यह प्लैटफॉर्म डेलीहंट समेत दूसरी कंपनियों में मर्ज करने की कोशिश कर रहा था जिसमें वह सफल नहीं हो पाया और आखिरकार इसे बंद करना पड़ा|
2019 में हुई थी कु की यात्रा
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म को को साल 2020 में लॉन्च किया गया था और इसे भारत सरकार की आत्मनिर्भर भारत की पहल से जोड़कर पेश किया गया था यह प्लेटफॉर्म 12 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता था और इसका लक्ष्य भारतीय यूजर्स के लिए एक स्वदेशी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का विकल्प तैयार करना था परंतु इसमें असफल रहा हालांकि शुरुआत में इसने काफी अच्छी सफलता अर्जित की और 50,00,000 से ज्यादा यूजेर बेस भी बनाया लेकिन बाद में यह पहले से ही स्थापित दूसरे प्लेटफार्मों की आंधी में पूरी तरह से उड़ गया|
15,000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं 5जी स्मार्टफोन 8 gb रैम 6000 mah बैटरी से लैस
कमाई नहीं होने के कारण किया जा रहा है बंद
भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को को एक्स और फेसबुक जैसे ग्लोबल मार्केट में पहले से ही काबिज प्लेटफार्म से कड़ी टक्कर मिल रही थी जिसके कारण यह नए यूजर्स को अट्रैक्ट नहीं कर पा रहा था इसके अतिरिक्त प्लेटफॉर्म जरूरी रेवेन्यू भी नहीं अर्जित कर पा रहा था जिससे की या आर्थिक कमी से जूझ रहा था इसके अतिरिक्त दूसरे कंपनियों के साथ इसकी जो मर्ज होने की बात चल रही थी उसमें भी इसे कामयाबी नहीं मिली आखिरकार दबाव और झड़ते यूज़र बेस के चलते इसे बंद करना जरूरी हो गया|