छिंदवाड़ा -छिन्दवाड़ा जिले के कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर ने एक बार फिर से पुलिस विभाग को शर्मसार कर दिया है बताते चलें कि केस खत्म कराने और झूठे मुकदमे दर्ज करने की धमकी देकर ₹50,000 की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों चंदन गांव की एक दुकान पर सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है बताते चलें कि लोकायुक्त ने इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव के पास से नकदी भी जब्त की हैऔर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है पुलिसकर्मी को सर्किट हाउस लेकर जाया गया है|
मामला खत्म करने के लिए ले रहा था रिश्वत
विशेष सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली कि आवेदक दुर्गेश सोनी के द्वारा यह जानकारी दी गई थी कि 12 अगस्त की रात को पुलिस ने उसे उठाया था और दूसरे ही दिन झूठे आरोप लगाकर 24 अगस्त को थाने के बाहर 1,00,000 की मांग की और घर पर 25,000 ले लिया था 25 अगस्त को मेरी जमानत हो गई|
लोकायुक्त में आवेदक ने की थी लिखित शिकायत
इस घटना के बाद आवेदक के द्वारा इंस्पेक्टर जीतेंद्र यादव के विरुद्ध लोकायुक्त में लिखित शिकायत की गई थीऔर इसी मामले की जांच करते हुए सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है रिश्वत में लिए गए नोटों के बाद जब इंस्पेक्टर के हाथ धुलवाए गए तो पानी का रंग गुलाबी हो गया छापामार कार्यवाही दल में शामिलअधिकारी दिलीप झरबड़े जो कि लोकायुक्त डीएसपी हैं उन्होंने इस मामले में कार्यवाही की और इस टीम का नेतृत्व भी किया|