Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
National News

छत्तीसगढ़ में नक्ससलियों का काल बनकर उतरी फोर्स 9 नक्सलियों का किया सफाया मरने वालों में दो महिलाएं

जगदलपुर-छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का सफाया करने के खिलाफ़ उनका काल बनकर फोर्स  उतर चुकी है बताते चलें की   नक्सलियों के खिलाफ़ चल रहे इस ऑपरेशन में अब तक नौ नक्सलियों को मार गिराया गया है एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत किया जा रहा यह एनकाउंटर सर्चिंग के दौरान सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ थाऔर जवानों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ शुरू हो गई थी अब तक दो महिला समेत नौ नक्सलियों के शवों को बरामद कर लिया गया है मौके से जवानों ने एक एसएलआर और 303व 315 रायफल बंदूक भी बरामद किया है|

Best 5g phone under 25000 8gb ram+128gb rom-केवल 8049 रुपये में मिल रहा है 16 gb रैम 50mp कैमरा से लैस फोन 22,999 रुपये है कीमत 

कूफीय रिपोर्ट के आधार पर हुई कार्यवाही 

जिम्मेदार अधिकारियों के हवाले से यह बताया गया है कि इलाके में माओवादियों के होने की  खुफिया जानकारी मिली थी और इसी  रिपोर्ट के आधार पर रणनीति बनाकर ऑपरेशन लॉन्च किया गया था पुलिस के द्वारा यह बताया गया कि  10:00 बजे से मुठभेड़ जारी है सुरक्षाबलों ने यह भी बताया कि माओवादियों की तरफ से रुक रुककर लगातार गोलीबारी भी चल रही थी जिसके दौरान मुठभेड़ में मारे गए नौ नक्सलियों ने वर्दी पहन रखी थी उन्होंने यह भी बताया कि घटना से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं|

Best 5g under 30000 in india-Realme ने लॉन्च किया एडवाँस 5g स्मार्टफोन 50 mp कैमरा 5200 mah बैटरी 80 वाट के चार्जर से लैस 

बढ़ सकती है संख्या 

बस्तर के आईजी जीपी सुंदराराजन के द्वारा इस बात की पुष्टि की है उन्होंने यह जानकारी दी है कि डीआरजी और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमा क्षेत्र पर नक्सलियों के पश्चिमी बस्तर डिवीज़न कमेटी के होने  की सूचना पर संयुक्त दल  को रवाना किया गया था दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के द्वारा ये बताया गया था इस घटना  में शामिल सभी जवान पूरी तरह से सुरक्षित हैं जीरो कैजुअलटी में यह  ऑपरेशन पूरा हो चुका है जबकि  मारे गए नक्सलीयों की संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है लिहाजा इलाके की सर्चिंग अभी भी जवानों के द्वारा की जा रही है|

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index