Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Technology News

किशोरों के लिये धीमा जहर बन रहा है स्मार्टफोन हजारों मानसिक बीमारियों को  दे रहा है जन्म रिसर्च में आया सामने|

Smartphone is becoming a slow poison for teenagers-बड़ी आसानी से आज किशोरों के हाथ में स्मार्टफोन पहुँच गया है यह उन्हें धीमे जहर की तरह नुकसान पहुंचा रहा है सोते जागते तथा दिनचर्या करते हुए उनके हाथों में स्मार्ट फ़ोन इस तरह से चिपक गया है जैसे की चुंबक हो लेकिन हालिया रिपोर्ट  में इस ब्लू स्क्रीन के कारण किशोरों को तमाम तरह की मानसिक परेशानी को लेकर चिंता बढ़ती गई है रिसर्च के मुताबिक इस स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले किशोरों को चिंता अवसाद और अनिद्रा जैसी तमाम समस्याएं हो सकती है और तमाम लोगों को अपने चपेट में ले  भी रही है|

8gb रैम 512gb स्टोरेज 14 इंच के स्क्रीन से लैस यह लैपटॉप असली कीमत 43,990 लेकिन सेल में 23900 रुपये में उपलब्ध|

ब्रिटेन में किया गया है रिसर्च

इस विषय पर ब्रिटेन में 13 से 16 साल तक के किशोरों के एक बड़े समूह पर यह अध्ययन किया गया है तथा इस रिपोर्ट को बीएमजे मेंटल हेल्थ में प्रकाशित किया गया है जिसमें दुनिया के वरीष्ठ वैज्ञानिक शोधकर्ताओं के द्वारा स्मार्ट फ़ोन से किशोरों में होने वाली बेचैनी डिप्रेशन और अनिद्रा की दिक्कतों को होने का दावा किया गया है बताते चलें कि किंग्स कॉलेज लंदन में मनोचिकित्सा मनोविज्ञान और तंत्रिका विज्ञान संस्थान के विशेषज्ञों के द्वारा यह दावा किया गया है कि लगभग हर पांच में से एक किशोर स्मार्ट फ़ोन के कारण भयंकर समस्या का सामना कर रहा है|

सैमसंग गैलेक्सी एस 23 5g को ₹5499 में खरीदने का मौका ₹44,999 है कीमत सुपर फीचर्स से लैस 

बच्चे नाराज न हों इसलिये थमा देते हैं स्मार्टफोन 

इस विषय में परिजनों की भूमिका काफी ज्यादा जिसमे की बच्चे नाराज न हो इसलिए उनके हाथों में स्मार्टफोन थमा दिया जाता है बता बीच में ही करीब 700 किशोरों  पर किए गए इस रिसर्च के डेटा से या पता चलता है कि जिन किशोरों ने स्मार्ट फ़ोन से परेशानी की बात कही फिर उनमें अवसाद की संभावना अन्य की तुलना में तीन गुना अधिक पाई गई|

Open AI के पास टेक्स्ट वॉटरमार्किंग टूल मौजूद जो धोखाधड़ी को कर सकता है उजागर रोकेगा स्टूडेंट्स की नकल|

माता पिता को रहना होगा सतर्क

आज के इस युग में बिना स्मार्टफोन के 1 दिन में बिताना संभव नहीं है लेकिन यह मोबाइल फ़ोन फोबिया को जन्म दे रहा है मोबाइल के बिना रहने का यह डर भारत में भी कोई किशोरों में है जिसके कारण उन्हें डिप्रेशन जैसी दिमाग की बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है भारत में स्मार्टफोन की बैटरी 20 फीसदी या इससे कम होती है तो 72% यूजर  यानी की प्रत्येक चार में से यूजर  परेशान हो जाते हैं चिंताग्रस्त हो जाते हैं|

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Index